Breaking News in Primes

अभिभाषक संघ कसरावद की नई कार्यकारिणी गठित दीपावली मिलन पर शपथ ग्रहण,अधिवक्ताओं के हितों को मिलेगी नई दिशा

0 95

अभिभाषक संघ कसरावद की नई कार्यकारिणी गठित

 

दीपावली मिलन पर शपथ ग्रहण,अधिवक्ताओं के हितों को मिलेगी नई दिशा

 

राजू पटेल कसरावद(खरगोन)

 

अभिभाषक संघ कसरावद की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। पूर्व अध्यक्ष श्री अरुण सोहनी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन कुमार जोशी को अध्यक्ष, बृजेश कुमार व्यास को उपाध्यक्ष तथा सतीश कुमार बाथम को सचिव पद हेतु मनोनीत किया गया। इस मनोनयन का समर्थन अधिवक्ता आनंदराम मीणा एवं संजीव कुमार मोयदे द्वारा किया गया।दिपावली मिलन समारोह के दौरान आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यक्ष नवीन कुमार जोशी ने संघ की गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अधिवक्ताओं के हितों में निरंतर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता साथियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी तथा संघ परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। जूनियर अधिवक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु विशेष व्यवस्था की जाएगी।

उपाध्यक्ष बृजेश कुमार व्यास ने कहा कि न्यायालय परिसर में दूर-दराज से आने वाले पक्षकारों हेतु बैठक व्यवस्था एवं पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। साथ ही परिसर में वृक्षारोपण कर उसे स्वच्छ एवं हराभरा बनाने का लक्ष्य रखा जाएगा।कार्यक्रम में अधिवक्ता अश्विन कुमार जोशी, अक्षयसिंह राठौर, अरविंद पाटीदार, जितेन्द्र पटेल, डी.आर. पटेल, अबरार खान, फखरू खान, नारायण जायसवाल, के.सी. दुबे, कुणाल दुबे, रूपेश पाटीदार, सचिन गुप्ता, संतोष पटेल, विष्णु पटेल सहित अनेक अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!