वृंदावन पैटर्न पर सजेगा ग्राम मगरखेड़ी में बाबा खाटूश्याम का भव्य दरबार देवउठनी ग्यारस व श्याम जन्मोत्सव पर होगी विशाल भजन संध्या
वृंदावन पैटर्न पर सजेगा ग्राम मगरखेड़ी में बाबा खाटूश्याम का भव्य दरबार
देवउठनी ग्यारस व श्याम जन्मोत्सव पर होगी विशाल भजन संध्या
झूले में विराजेंगे श्याम सरकार, भक्तों पर बरसेगी कृपा अपार
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
ग्राम मगरखेड़ी में इस वर्ष देव उठनी ग्यारस एवं बाबा खाटूश्याम जन्मोत्सव के अवसर पर एक भव्य एवं दिव्य खाटूश्याम भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 31 अक्टूबर की शाम शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, मगरखेड़ी में सम्पन्न होगा।इस वर्ष का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा, क्योंकि बाबा खाटूश्याम का दरबार मधुबन- वृंदावन पैटर्न पर सुशोभित झूले पर सजाया जाएगा। दरबार में इत्र एवं पुष्प वर्षा के बीच भगवान खाटूश्याम का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा, जिसकी तैयारियों को लेकर श्याम भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बाबा के श्रृंगार में धामनोद नरेश विशेष भूमिका निभाएंगे,भजन संध्या में सुप्रसिद्ध कलाकार दुर्गा गामड़, राजगढ़,ओ.पी. पटेल,श्याम दरबार धामनोद,राहुल राठौड़, खरगोन अपनी मधुर वाणी और श्याम भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगे।
कार्यक्रम में संत श्री मोनी बापू (भूतेश्वर महादेव मंदिर व गौशाला बलगांव ) एवं खाटूश्याम मंदिर धामनोद के प्रधान पुजारी श्री आशीष बिल्लौरे भी सान्निध्य प्रदान करेंगे।
भजन संध्या शाम 7:30 बजे से प्रारंभ होकर श्याम इच्छा तक चलेगी,उक्त आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से रखा गया है, जिसमें भक्तिमय सजावट, आकर्षक झूला झांकी और भक्ति-भाव से भरे कार्यक्रम श्रद्धालुओं के लिए यादगार बनेंगे।