Breaking News in Primes

उपखंड अधिकारी ने कार्यवाही कर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को हटाकर 1067 बीघा जमीन मुक्त करवाई

0 51

उपखंड अधिकारी ने कार्यवाही कर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को हटाकर 1067 बीघा जमीन मुक्त करवाई

उपखंड अधिकारी भवानीमंडी सुश्री श्रद्धा गोमे के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की उपखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा सैकड़ों बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा हैं सरकारी जमीन पर किए गए कब्जो को हटाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा सम्पूर्ण राज्य में विगत 17 सितम्बर से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में सेवा शिविर लगाये जा रहे है जिसको लेकर उपखंड में लगाए गए शिविर के दौरान उपखंड में 1067 बीघा से अधिक जमीन अतिकर्मियों से मुक्त करवाई गई ।

उपखण्ड अधिकारी सुश्री श्रद्धा गोमे ने बताया सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार पचपहाड एवं राजस्व टीम को निर्देश दिए गए कि वह अतिक्रमण करने वालों खिलाफ सख्त रवैया अपनावे। निर्देशों के पालन में उपखण्ड भवानीमण्डी में स्थित ग्रामों की समस्त राजकीय भूमियों / चारागाह / सिवायचक/सार्वजनिक रास्तों/खेल मैदानों पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया गया तथा अतिक्रमियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। मंगलवार तक हुए शिविरों के दौरान कुल 1067 बीघा 17 बिस्वा सरकारी भूमियों / चारागाह / सिवायचक पर से अतिक्रमण हटवाया गया तथा पुनः राज्य सरकार के उपयोग एवं चारागाह भूमियों को पशुओं के लिए उपलब्ध करवाया गया है।

*उपखंड के निम्न गांव से सरकारी भूमि के अधिक्रमण हटाए गये :-*

शिविर के दौरान कार्यवाही कर उपखण्ड के ग्राम सूलिया की 300 बीघा चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटवाया गया। ग्राम देवगढ की 246 बीघा चारागाह भूमि। ग्राम गोपालपुरा की 40 बीघा 18 बिस्वा चारागाह भूमि, ग्राम बनी की 321 बीघा 05 बिस्वा चारागाह भूमि ।

ग्राम कुण्डीखेडा व माण्डवी की 138 बीघा 10 बिस्वा, ग्राम गुराडिया जोगा में सार्वजनिक रास्ते की 7 बिस्वा भूमि,

ग्राम राजपुरा मजरा परमारों का खेडा में विद्यालय के खेल मैदान की 2 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। ग्राम जाजनी की सार्वजनिक रास्ते की 7 बिस्वा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

*34 अतिकर्मियों को एक-एक माह की कारावास:-*

 

उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि ग्राम कुण्डीखेडा की 138 बीघा 10 बिस्वा चारागाह भूमि को मुक्त कराया गया साथ ही 34 अतिक्रमियो को एक-एक माह की सिविल कारावास से दंडित किया गया ।

 

*ग्रामीण क्षेत्रो में चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा हटाने से बेसहारा घूमते पशुओं को मिलेगा आसरा :-*

ग्रामीण क्षेत्रों में दबंग लोगों द्वारा चारागाह भूमि पर बरसो से अवैध कब्जा कर रखा है जिससे बेसहारा पशुओ गौ वंश के साथ ही अन्य पशु इधर-उधर भटकते रहते हैं। फसलों को नुकसान पहुंचने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौका पाकर पशुओ को शहरी क्षेत्र में छोड़ जाते हैं या मुख्य मार्गो पर हॉक देते है जिससे शहरी क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था तो बाधित होती है साथ ही पशुओ के सड़कों पर विचरण करने के दौरान आये दिन दुर्घटनाए होती रहती है चरनोई की जगह मिल जाने से रोड पर आवारा पशुओं को आसरा मिल सकेगा तथा इस कारण होने वाली दुर्घटनाओं से भी लोगों को राहत मिल सकेगी।

*फोटो : कार्यवाही करते राजस्व विभाग अधिकारी*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!