News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: पिपरी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चायल में शनिवार की आधी रात को एक बच्ची को सर्प ने डस लिया बच्ची ने परिजनों को बताया लेकिन परिजन समझ नहीं पाए और बच्ची रात में फिर सो गई लेकिन सुबह नहीं उठी है सर्प काटने से उसकी मौत हो गई बच्ची की मौत होने पर परिजनो मे कोहराम मच गया है
जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत चायल के वार्ड नम्बर 1 डीहा गांव मे अंशिका उम्र लगभग 6 वर्ष पुत्री राजेन्द्र कुमार शनिवार आधी रात को लघुशंका करने के लिए उठी थी तभी अचानक सर्प ने उसे काट लिया बच्ची ने परिजनों को बताया कि हमको कुछ काट लिया है लेकिन परिजनों ने बच्ची की बातों को अनसुना व अनदेखा कर दिया बच्ची उसके बाद फिर सो गई सुबह देर तक बच्ची सोती रह गई तब परिजनो ने उसे जगाने का प्रयास किया लेकिन बच्ची के ना जागने पर परिजनों मे कोहराम मच गया तब तक देर अधिक हो चुकी थी और बच्ची की मौत हो चुकी थी|