किराना दुकानों से धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब के विरोध में शिवसेना ने सोपा ज्ञापन
खंडवा। नशा मुक्त हो देश इसी कड़ी में देश भर में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा में आबकारी व ठेकेदार नशा मुक्ति अभियान को ठेंगा दिखाते नजर आ रही है किराना दुकानों सहित ढाबों पर शराब पड़ोसी जा रही है ठेकेदारों को मोटी कमाई का चस्का बच्चो तक की जिंदगियों से खिलवाड़ करने को भी नहीं डर रहा जिस उम्र में बच्चों के हाथों में किताब होना चाहिए उन हाथों में शराब की बोतले होना आबकारी नियमों पर करारा तमाचा हे शिवसेना प्रमुख सत्यम सोनी ने बताया बच्चे किराना दुकान पर शराब बेच रहा है लगभग सभी गांवों में किराना दुकानों से शराब बिक रही हे इसी की जानकारी व शिकायत करने आबकारी विभाग हरसूद कार्यालय पहुंचे लेकिन आबकारी अधिकारी उपस्थित नहीं थे हेड साहब काजले को ज्ञापन देकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि क्षेत्र में गली गली गांव गांव किराना दुकानों पर शराब अवैध रूप से बेची जा रही है जिसका असर देश के भविष्य नन्हे बच्चों पर पढ़ रहा है ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करे अन्यथा शिवसेना अभियान चलाकर धरपकड़ करेगी ज्ञापन में शिवसैनिक चिंताराम पटेल, निखिल जत्थाप, प्रतापराज ऊके, राकेश राठौड बंजारा, बबलू चौहान, बृजेश पवार, प्रभात मीणा उपस्थित थे