राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने की जनसुनवाई, आमजन की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: आमजन की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश
मा0 सदस्य, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रियांक कानूनगो ने आज सरस हाल में जनसुनवाई कर आमजन की शिकायतों/समस्याओं को सुना।
मा0 सदस्य ने जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अधिकतर शिकायतें- पेंशन, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ दिलाने, भूमि विवाद एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़ने आदि से सम्बन्धित प्राप्त हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार एवं उपायुक्त मनरेगा मनोज कुमार वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।