Breaking News in Primes

नवरात्री पर्व की धूम पांडालों में माता आरती के बाद हो रहा गरबों का आयोजन

0 80

*नवरात्री पर्व की धूम पांडालों में माता आरती के बाद हो रहा गरबों का आयोजन*

 

*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*

 

पूरे क्षेत्र में ही माता की स्थापना के बाद से पांडाल में विराजित माता की आरती के आयोजन जारी है भक्तगण अपनी अपनी तरह से माता को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहे है माता के मंदिरों में घट स्थापना के साथ 9 दिनों के उपवास भक्तों के द्वारा किए जा रहे तो कई माता के भक्त केवल एक लोन्ग के सहारे ही पूरे दिन का उपवास रख रहे पूरे क्षेत्र में माता की भक्ति का माहौल है तथा भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इसी में भैंसोदा मंडी नगर परिषद के गांधी कालोनी के वार्ड 13 में प्रतिदिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा माता की आरती का लाभ लिया जा रहा है इसी में विगत रात्रि को वार्ड 12 की पार्षद रेखा श्याम गुर्जर पति पत्नी दोनों के द्वारा जोड़े से मां दुर्गा गरबा मंडल द्वारा संचालित पांडाल में विराजित माता की आरती का लाभ लिया गया। इस अवसर पर मंडल के सदस्य एवं वार्क13 के पार्षद संजय पाटनी एवं रिपोर्ट ओम सोनी के द्वारा पार्षद रेखा श्याम गुर्जर का मोतियों की माला पहनकर एवं दुपट्टा डालकर स्वागत किया गया। स्वागत के बाद उनके द्वारा अतिथियों के साथ बालिकाओं के द्वारा खेले जा रहे गरबों का आनंद लिया गया।

*फोटो :~ माता की आरती के बाद रेखा श्याम गुर्जर का स्वागत एवं गरबों के*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!