*रोज़गार सहायक सचिव पर रिश्वत का आरोप, कछुआ की गति से कारवाही की तैयारी*
*दैनिक प्राइम संदेश न्यूज़*
लोकेशन — ग्राम पंचायत झील
पिपरिया जिला सिवनी म. प्र.
संवाददाता – जिला ब्यूरो चीफ़ मोहित यादव सिवनी से
*9584667143*
*सिवनी-* जनपद पंचायत सिवनी की ग्राम पंचायत झील पिपरिया की रिश्वत खोरी की ख़बर लगातार दैनिक प्राइम संदेश न्यूज़ में प्रकाशित किया जा रहा है ,खबरें सामने आने के बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आया है।
*👉* *जनपद पंचायत सिवनी सीईओ के कथन-*
आज फोन कॉल के माध्यम से जनपद सीईओ रेखा देशमुख ने बताया कि इस मामले में एक जांच टीम गठित कर दी गई है,साथ ही जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है । जनपद पंचायत सिवनी सीईओ ने स्पष्ट किया कि बहुत जल्द इस पर ठोस कारवाही की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा, स्थानीय ग्रामीण लोग नजरे लगाएं बैठे है कब की जाएगी ऐसे भ्रष्ट सहायक सचिव श्रवण उर्फ़ पप्पू चंद्रवंशी पर कारवाही?
*सवाल अब उठता है*
क्या बहुत जल्द जॉच टीम गठित कर के निपक्ष जांच की जाएगी या फिर राजनैतिक संरक्षण के दबाव पर कागज़ों में सिमट जाएगी ।
*पूछती है जनता है ? उठता है सवाल है कब होगी कारवाही?*
जिला ब्यूरो चीफ़ मोहित यादव सिवनी से