Breaking News in Primes

महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए महिला आयोग पूरी तरह से प्रतिबद्ध- राज्य महिला आयोग सदस्य गीता विश्वकर्मा

0 10

News By-नितिन केसरवानी

थानों में आयीं हुई पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उनका शीघ्रता के साथ निस्तारण करने के दिए निर्देंश

प्रयागराज: मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत गुरूवार को सर्किट हाऊस में मा. सदस्य, उ.प्र. राज्य महिला आयोग श्रीमती गीता विश्वकर्मा जी के द्वारा महिला जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, अवैध कब्जे सहित कई अन्य शिकायतें सुनवाई के लिए आयी। महिला जनसुनवाई में कुल 15 प्रकरण सुनवाई के लिए आये, जिसमें से 02 प्रकरण जनपद कौशाम्बी से सम्बंधित थे, जिन्हें सम्बंधित विभागो को प्रेषित करने के लिए कहा है। मा0 सदस्य महोदया ने जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों पर कृतकार्यवाही से सम्बंधित आख्या को 15 दिनों के अंदर उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जनसुनवाई में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि सरकारी नम्बर पर आने वाले फोन काल्स को अनिवार्य रूप से रिसीव करें। मा0 सदस्या ने कहा कि चौकी व थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखें। उन्होंने जनसुनवाई में महिला आयोग के द्वारा सम्बंधित को प्रेषित किए जाने वाले शिकायती पत्रों का जवाब समय से न दिए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी सम्बंधित को आयोग द्वारा प्रेषित पत्रों पर ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कृतकार्यवाही से अवगत कराये जाने के लिए कहा है। माननीय सदस्य ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहता है कि किसी का घर न टूटे, बहन-बेटिया न्याय के लिए इधर-उधर न भटके, इसके लिए आयोग प्रतिबद्ध है।

जनसुनवाई में प्रकाश चन्द्र पुत्र सुखराम भारतीया निवासी पनासा पिंपराव तहसील करछना के द्वारा मृतक धनादेवी पत्नी सुखराम की कृष्णा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मृत्यु के मामले में कृष्णा हॉस्पिटल की जांच करते हुए हॉस्पिटल को पूरी तरह से सील करते हुए परिवार को न्याय दिलाने तथा दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया, जिसपर मा0 सदस्य महोदया ने मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज को उक्त प्रकरण की जांच कर नियमानुसार आख्या उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। सचिन केसरवानी निवासी 124-बी ओल्ड बैरहना के द्वारा मौजा डभांव परगना अरैल तहसील करछना में उनकी एक आवासीय जमीन पर भूमाफिया द्वारा कब्जा करने के नियत से बाउंड्री व गेट पर लगे ताले को तोड़ने तथा उनके नाम को मिटाकर अपना नाम लिखने और विरोध करने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज की शिकायत की गयी। प्रार्थी ने अपने शिकायत पत्र में उनके प्लाट पर अवैध कब्जे को रोकने तथा सम्बंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है, जिसपर माननीय सदस्य महोदया ने सम्बंधित को उक्त प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए 15 दिनों में आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है। प्रार्थिनी दीपमाला निवासी शिवकुटी, तेलियरंगज के द्वारा अपने पति नागेन्द्र सिंह की षड़यंत्र के तहत गाड़ी से कुचलकर हुई मौत को एक्सीडेंट दिखाये जाने से सम्बंधित मामले की जांच हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसपर मा0 सदस्या ने एसीपी महिला प्रकोष्ठ को प्रकरण पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए प्रकरण को निस्तारित करते हुए आख्या उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। ककरा बाजार हनुमानगंज निवासी पूजा मोदनवाल अपने व बच्चों के साथ हो रही प्रतारणा के सम्बंध में शिकायती पत्र दिया गया, जिसपर मा0 सदस्य महोदया ने एसीपी महिला प्रकोष्ठ को प्रकरण पर न्यायोचित कार्यवाही करते हुए निस्तारण करने तथा आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है।

मा0 सदस्या ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई महिला अगर शिकायत लेकर थाने में जाती है, तो पूरी गम्भीरता/संवेदना के साथ उसकी शिकायतों को सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाये। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि महिला जन सुनवाई में आने वाले शिकायती प्रकरणों के निस्तारण की मानिटरिंग सुनवाई के बाद नियमित रूप से आयोग के स्तर पर की जाती है इसलिए प्रकरणों को बेवजह लम्बित करने तथा पीड़ित महिलाओ को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सर्वजीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री युवराज सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!