*शारदीय नवरात्रि महापर्व प्रारंभ मंदिरों में हुई घट स्थापना के साथ गरबों के आयोजन*
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
सोमवार को शारदीय नवरात्रि की शुरु होने के साथ ही नगर में धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है धूमधाम आतिशबाजी और माता के जायकारो के साथ पांडालों में माताजी जी की प्रतिमा स्थापित हुई। इस बार शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो कर 01अक्टूबर तक चलेगी। नवरात्रि 10 दिनों तक मचेगी नवरात्रि की धूम। इस वर्ष मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं जो कि देश और देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और धन-धान्य का प्रतीक है।नवरात्रि के दौरान नगर सहित पूरे क्षेत्र में ही देवी मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। इसी में नवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध चमत्कारी माता दूधाखेड़ी मंदिर एवं मिश्रौली स्थित माँ अन्नपूर्णा मंदिर पर विशेष श्रृंगार के साथ भक्तों का सुबह से ही दर्शनों के लिए आगमन शुरू हो गया कई भक्त पूरी नवरात्रि के दौरान यही रहकर माता की पूजा अर्चना कर धर्म लाभ लेते है वहीं नगर में कई स्थानों पर माँ दुर्गा की जय पांडालों ने स्थापना की गई जहां भक्तों विशेषकर छोटी छोटी बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा रात्रि में गरबों के आयोजन के साथ माता रानी को प्रसन्न किया जाएगा।
नवरात्रि के प्रथम दिवस मां शैलपुत्री की पूजा की गई जिन्हें स्थिरता और दीर्घायु की देवी माना जाता है। इस दिन सफेद रंग के वस्त्र पहनना और घी से बने व्यंजन मां को अर्पित करना शुभ माना जाता है।
*फोटो :~ माता जी का आकर्षक श्रृंगार*