FNB : महिला मजदूर को खदान से चमके 8 हीरे मिले किस्मत रंग लाई
पन्ना::पन्ना जिले के बड़गड़ी गांव की रचना गोलदार ने हीरा कार्यालय से पट्टा लेकर हजारा मुद्दा क्षेत्र में खदान शुरू की। मात्र तीन महीनों में उन्हें 8 हीरे प्राप्त हुए। हीरा विशेषज्ञ अनुपम सिंह के अनुसार, इनमें 6 जेम्स क्वालिटी के हैं, कुल वजन 3.10 कैरेट। सबसे बड़ा 0.79 कैरेट का। शेष दो ऑफ-कलर हैं। रचना ने सभी हीरे कार्यालय में जमा कर दिए। इनकी कीमत लाखों में आंकी गई है और नीलामी होगी। इस सफलता से रचना व परिवार गदगद है, रत्न गरवा धरती ने एक बार फिर चमत्कार दिखाया।