Breaking News in Primes

दो बाईक चोरी आये पुलिस की गिरफ्त में – 09 बाईक बरामद हुई

0 41

दो बाईक चोरी आये पुलिस की गिरफ्त में – 09 बाईक बरामद हुई

पुलिस अधिक्षक झालावाड़ अमित कुमार बुड़ानिया द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्र के थाना अधिकारियों को अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करनें वालों एवं अवैध हथियारों एवं वाहन चोरी के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करनें के लिये निर्देश दिये गये थे। पुलिस थाना भवानीमण्ड़ी के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में कार्यवाही करते हुए 09 बाईक बरामद करने मे सफलता मिली।

पुलिस थाना भवानीमण्ड़ी का खुलासा 9 बाईक के साथ दो बाईक चोर आये पकड़ में –

पुनि थानाधिकारी भवानीमण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा नें जानकारी में बताया कि पुलिस अधिक्षक अमित कुमार बुड़ानियाएवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं आरपीएस वृत अधिकारी प्रेम कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवानीमण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा द्वारा गठित दलों द्वारा अवैध कार्यो की चेकिंग एवं रोकथाम नाकाबंदी में वाहनों की चेकिंग अपराधों पर रोकथाम एवं वाहन चोरी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बाईक चोरों का मिला था सुराग।

बाईक चोरो के बारे में मिली थी गोपनीय जानकारी –

थाना क्षेत्र में हो रही लगातार बाइर्क चोरीयों को लेकर गठित पुलिस दल के द्वारा लगातार ही चोरों को पकड़नें के लिये सीसी टीवी फुटेज खंगालें जानें के साथ ही़ मुखबीरों का भी जाल बिछा रखा था जिसमें गोपनीय सूचना के प्राप्त होते ही पुलिस दल के द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए बाईक चोरी के दो आरोपियों जोधपुर से मंडवी निवासी भरत ओढ पुत्र बापुलाल एवं मिश्रोली थाना क्षेत्र के आकिया का खेड़ा निवासी शंभु सिंह पुत्र राम सिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों की निशानदेही से पुलिस के द्वारा 09 बाईक बरामद की गई। आरोपी मास्टर चाबी का उपयोगकर बाईक उड़ाकर ले जाते तथा अपनें रिस्तेदारों के यहॉ मजदूरी करनें चले जाते थे। बाद में मौका मिलने पर बाईको को ओने पोने दामों में अन्य राज्यों में बैचकर अपनें शोक पूरा करते थे। फिलहाल भवानीमण्ड़ी पुलिस आरोपियों से ओर सघन पूछताछ कर रही है।

फोटो – बाईक चोरी के आरोपी पुलिस दल के कब्जे में बरामद बाईको के साथ

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!