News By- नितिन केसरवानी
प्रयागराज: प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने और नकल माफिया पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नैनी पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की है।
नैनी पुलिस टीम ने PET-2025 परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक मिलान न होने पर एक फर्जी परीक्षार्थी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान आर्यन सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह, निवासी जमालपुर थाना बैरिया, जनपद बलिया (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है।
बरामदगी
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से निम्नलिखित अवैध सामान बरामद किया:
01 उत्तर पुस्तिका
01 आधार कार्ड (कूटरचित)
01 प्रवेश पत्र
प्रपत्र च-02 एक वर्क (कूटरचित)
01 मोबाइल फोन (सैमसंग A-14)
अभियोग पंजीकरण
इस संबंध में थाना नैनी पर मु0अ0सं0 458/2025 धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व धारा 9/13(5) उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम 2024 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नैनी पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित किया है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों पर पुलिस की पैनी नज़र बनी हुई है।