भव्य शोभायात्रा के साथ 111वी श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
शोभायात्रा में महिला पुरुष बुजुर्ग बच्चों सभी ने हिस्सा लिया देखिए video
लोकेशन धामनोद
*भव्य शोभायात्रा के साथ 111वी श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ*
शोभायात्रा में महिला पुरुष बुजुर्ग बच्चों सभी ने हिस्सा लिया देखिए video
धामनोद श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर की परंपरा है कि श्री राधा अष्टमी से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ विगत 111 वर्षों से लगातार होता आ रहा है इस परंपरा का निर्वहन करते हुए आज राधा अष्टमी के पर्व पर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ श्रीमद् भागवत जी की शोभायात्रा श्री इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर से श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर तक निकाली गई शोभायात्रा में महिला पुरुष बुजुर्ग बच्चों सभी ने हिस्सा लिया और बारी-बारी से श्रीमद् भागवत पुराण को अपने सिर पर धारण कर स्वयं को धन्य किया शोभायात्रा में कथा व्यास पंडित देवेंद्र जी शास्त्री बग्गी में सवार थे बैंड बाजे पर भक्ति रस में सराबोर होकर महिला पुरुष नृत्य करते हुए जा रहे थे श्री इच्छापूर्ति हनुमान जी मंदिर में सर्वप्रथम पुराण पूजन हुआ इच्छापूर्ति हनुमान मंडल के भक्तों द्वारा सभी के लिए सोल्पाहार एवं चाय प्रसादी की व्यवस्था की गई शोभा यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं प्रसादी वितरित कर स्वागत किया गया वेंकटेश बालाजी मंदिर पहुंचकर आरती कर भागवत पुराण व्यास पीठ पर प्रतिस्थापित की गई व्यास पीठ से पंडित देवेंद्र जी शास्त्री ने राधा अष्टमी पर होने वाली भागवत कथा के महत्व को समझाते हुए बताया की शोभायात्रा में जो भक्त शामिल होते हैं और भागवत पुराण को शीश पर धारण करते हैं उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती है कथा सात दिवस तक चलेगी और कथा का समय दोपहर 1:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक का रहेगा