राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भवन्स मेहता विद्याश्रम के छात्रों ने हांकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया
हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी कौशांबी में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हांकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्म दिन मनाया गया।हांकी में इनकी उपलब्धि को देखते हुए सरकार द्वारा इनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में घोषित किया गया जो साल 2012 से लगातार प्रतिवर्ष पूरे देश में मनाया जाता है।
उप-प्रधानाचार्य श्री सुधाकर सिंह ने समस्त बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि इनका जन्म 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद के एक राजपूत परिवार में हुआ था, इनके समय में भारत को तीन बार 1928,1932 एवं 1936 में स्वर्ण पदक मिला, इनकी हॉकी से हिटलर भी कायल हो गया था और इनको जर्मनी में ही नौकरी का आफर दिया था जिसे ध्यानचंद ने ठुकरा दिया था।इनको हॉकी के जादूगर के नाम से भी जाना जाता है।आज के दिन पूरे भारत में इनके जन्मदिन को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर निदेशक श्री संदीप सक्सेना ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जला कर उनका जन्मदिन मनाया।इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य श्री सुधाकर सिंह,वरिष्ठ शिक्षक श्री अवधेश मिश्रा सहित समस्त शिक्षक,छात्र एवं अन्य समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।