News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
भरवारी/कौशाम्बी: नगर पालिका परिषद भरवारी में प्रस्तावित बड़ी कुटी मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पर्यटन विभाग की टीम ने बड़ी कुटी मंदिर परिसर का सर्वे किया। पर्यटन विभाग के अंकित सिंह जी एवं लखनऊ से आए सुयश त्रिपाठी जी ने सर्वे के पश्चात बताया कि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की पहल पर शासन ने मंदिर की महत्ता को देखते हुए संपूर्ण मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर कदम बढ़ा दिए है। इंजिनियर सुयश त्रिपाठी जी ने बताया कि मंदिर परिसर में सुसज्जित भव्य सत्संग भवन, सोलर लाइट, सीसी रोड, सामरसेबिल पम्प, टॉयलेट, वाशबेसिन, वाटर कूलर, डस्टबिन, आदि अन्य कार्य प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही कार्य शुरू हो जायेंगे। यह खबर लगते हैं पूरे भरवारी नगर में खुशी का माहौल है।
सर्वे के दौरान संगठन के महामंत्री मुकेश केसरवानी जी, पार्षद सानू कुशवाहा जी, नगर महामंत्री उमाकांत साहू जी, उपाध्यक्ष अतुल केसरवानी जी, उपाध्यक्ष अनुराग केसरवानी “सोनू जी”, नवनीत केसरवानी जी, संदीप कुशवाहा जी, आदि लोग रहे।
नगर अध्यक्ष एवं तहसील प्रभारी चायल नीरज बनारसी ने आए हुए पर्यटन विभाग की टीम का स्वागत करते हुए इस पुनीत कार्य में लगे टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।