Breaking News in Primes

खबर का असर::क्षेत्रीय विधायक ले लिया संज्ञान चालू हुआ बायपास रोड का मरम्मत कार्य।

मझौली मंडल अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण तिवारी की रही अहम भूमिका।

0 210

खबर का असर::क्षेत्रीय विधायक ले लिया संज्ञान चालू हुआ बायपास रोड का मरम्मत कार्य।

 

मझौली मंडल अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण तिवारी की रही अहम भूमिका।

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

मामला जिले के मझौली नगर परिषद क्षेत्र में निर्माणाधीन बायपास रोड जिसमें संविदाकार द्वारा जनवरी-फरवरी माह में अगल-बगल की ढीली मिट्टी डाल दी गई थी जहां बरसात में काफी कीचड़ उत्पन्न हो गया था। उत्पन्न कीचड़ से स्कूली ,कॉलेजी बच्चों के साथ आम लोग एवं वाहन चालक परेशान थे। वर्तमान में गणेश उत्सव का पर्व चल रहा है जिससे अतिक्रमण ग्रसित में बाजार में भारी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। जिस समस्या का मुद्दा विगत दिनों शांति समिति की बैठक में जोर-जोर से उठाया गया जहां पर

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली द्वारा विभागीय अधिकारियों को रोड के मरम्मत के लिए बोला गया। लेकिन विभाग द्वारा पूर्व की भांति शायद अनसुना रखा गया। तब हमारे संभागीय वीरो के द्वारा भाजपा मंडल मझौली के अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण तिवारी को इस समस्या से अवगत कराते हुए प्राइम संदेश वेव पोर्टल, तथा दैनिक प्राइम संदेश समाचार पत्र में प्रमुखता से खबर प्रशासन किया गया। जिसको संज्ञान में लेते हुए मंडल अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण तिवारी ने शायद क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराए तब क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों को मरम्मत कार्य के लिए बोला गया और सुबह से रोड का मरम्मत कार्य प्रारंभ हो गया। जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष मझौली एडवोकेट प्रवीण तिवारी की भूमिका भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

मंडल अध्यक्ष के बताएं अनुसार जब सुबह मीडिया की टीम वहां पहुंची तो रोड का सुधार कर चालू था। और खबर लिखे जाने तक चालू भी है। जहां दलदल स्थानों पर हॉर्ड शोल्डर गिराया तथा फैलाया जाकर रोलर चलवाई जा रही है ताकि बच्चों व वाहनों का आवा गवन सुगमता पूर्वक हो सके। कराए जा रहे इस मरम्मत कार्य को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी है कोई ठेकेदार द्वारा कार्य किया जाना बता रहा है तो कोई विभाग द्वारा लेकिन जो सामने देखा गया मशीनरी चाहे जिसकी हो पर यहां कार्य विभागीय कर्मचारी मनोज निगम कर्तव्य निष्ठापूर्वक सक्रियता के साथ सुबह से ढलती शाम तक साइड में उपस्थित रहकर कार्य करते देखे गए।

 

*निर्माण कर पूर्ण कारे जाने की उठ रही मांग*

जिस दौरान नगर वासी आम लोग तथा स्कूली,कालेजी बच्चों द्वारा रोड का मरम्मत कार्य होते देखा गया उनके चेहरों में खुशियों की लकीरें झलकने लगी। लोगों द्वारा मीडिया की चर्चा के दौरान कहा गया कि हम लोग जिस समय बच्चों को इस रोड से गुजरते देखते हैं आंख में आंसू आ जाते हैं ऐसे नजारे भी देखने को मिलते हैं कि बच्चे कीचड़ में गिरकर तथा वाहनों के द्वारा कीचड़ के छीटे पड़ जाने से स्कूल जाने के बजाय घर को लौट जाते हैं। अच्छा है कि रोड का मरम्मत कार्य हो रहा है लेकिन इससे कुछ दिनों की समस्या व परेशानी दूर हो सकती है शासन- प्रशासन मांग हैं कि जल्द से जल्द इस रोड का निर्माण कार्य चालू कराया जाकर हमेशा के लिए समस्या से निजात दिलाया जाए।

 

**निर्माण कार्य को लेकर प्रयासरत है विधायक!*

 

यह पहली बार नहीं है कि समस्या तथा परेशानी से निजात दिलाने क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने प्रयास किया है बल्कि कई बार ऐसी समस्याओं से निजात दिलाने में सफल रहे हैं।बताते चलें कि विधायक के प्रयास से इस रोड के निर्माण को मंजूरी मिली लगभग 6.50 करोड़ की राशि भी स्वीकृत कराई गई 2022 में काम भी तेजी से चालू हुआ लेकिन पता नहीं किसका ग्रहण लगा कि विभागीय लापरवाही के कारण निर्माण कार्य में बढ़ाएं उत्पन्न होने लगी ठेकेदार द्वारा भी मनमानी पूर्ण रवैया से मिट्टी को इधर-उधर पलटी कर नाम चार किया जाता रहा तब से लगातार समस्याएं सामने आती रही जिस समस्या का समाधान सूचना एवं खबर प्रकाशन होने पर सांसद विधायक ने किया कराया। वर्तमान में उत्पन्न समस्या से मंडल अध्यक्ष मझौली के माध्यम से मीडिया के लोगों द्वारा विधायक धौहनी को अवगत कराया गया और सुबह-सुबह रोड का मरम्मत कर चालू हो गया। यह भी देखा जा रहा है कि जब भी विधायक मझौली पहुंचते हैं रोड निर्माण के कार्य को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार जरूर लगते हैं यहां तक की रात 10 बजे तक बैठक भी कर चुके हैं। ऐसे में यह कहना वाजिद होगा कि क्षेत्रीय विधायक इस रोड के निर्माण को लेकर हमेशा प्रयासरत रहते हैं। लेकिन इनका सरल स्वभाव और उदारता इन्हीं को परेशानी में डाल देती है इस परेशानी को भले ही चाहे किसी तरह झेल ले लेकिन किसी अधिकारी -कर्मचारी को परेशान करना या नुकसान पहुंचाना शायद अपने मन में कभी नहीं सोचा होगा

शायद इनका यही स्वभाव अधिकारियों कर्मचारियों एवं क्षेत्रीय जनों को प्रभावित कर रखा है जो अधिकांश क्षेत्रीय लोग विधायक के स्वभाव एवं कार्य की सराहना करते देखे जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!