Breaking News in Primes

आजादी के 70 साल बाद स्कूल जाने का नहीं बन सका रास्ता, पानी भरे गड्ढे से निकलते हैं स्कूली बच्चे

0 15

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

भरवारी/कौशांबी: सिराथू तहसील क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के अंतर्गत नौढिया आमद करारी में प्राथमिक सरकारी विद्यालय तक जाने के लिए आजादी के 7 दशक बाद भी रास्ता नहीं बन सका है जिससे स्कूल जाने वाले सैकड़ो बच्चे प्रतिदिन पानी भरे गड्ढे से होकर स्कूल पहुंचते हैं जिससे उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं और कभी-कभी पानी भरे गड्ढे में स्कूली बच्चे गिर जाते हैं जिससे वह चोटिल भी हो जाते हैं बच्चों के अभिभावको और गांव के तमाम लोगों ने कई बार नगर पालिका से लेकर उप जिला अधिकारी तक प्रार्थना पत्र देकर स्कूल जाने वाले रास्ते को बनाए जाने की मांग की लेकिन बेशर्मी में अड़े इन अधिकारियों और नेताओं को छोटे छोटे बच्चों का दर्द पीड़ा समझ में नहीं आया है|

इस सरकारी विद्यालय को कई बार मतदाता केंद्र भी बनाया गया जहां ग्राम प्रधान से लेकर सांसद विधायक तक के चुनाव में गांव के लोगों ने मतदान किया लेकिन मतदान के पूर्व तो सभी ने आश्वासन दिया की रास्ता बन जाएगा लेकिन चुनाव होने के बाद किसी भी सांसद विधायक और नेता ने स्कूल तक जाने का रास्ता बनवाने का प्रयास नहीं किया है जिससे इन नेताओं की बेशर्मी का अंदाजा लगाया जा सकता है नेताओं अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा ग्रामीणों से लेकर स्कूल के बच्चे भुगत रहे हैं गांव का विकास केवल मंच माइक तक दिखाई पड़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!