Breaking News in Primes

कौशाम्बी: भाभी पर हत्या का प्रयास, जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

0 36

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: संदीपनघाट थाना क्षेत्र के गन्सरी पट्टी नरवर निवासी जुगेश कुमार पुत्र जियालाल ने 19 मार्च 2025 को थाने में शिकायत दर्ज की कि कुछ आरोपियों ने रात में उनकी भाभी पर तमंचे से जान से मारने की नीयत से गोली चलाई, जिससे उनकी भाभी घायल हो गईं। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया

 घटना का विवरण-

थाना संदीपनघाट पर वादी श्री जुगेश कुमा पुत्र जियालाल निवासी गन्सरी पट्टी नरवर थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी द्वारा सूचना दी गयी कि आरोपी गणों द्वारा रात्रि में सोते समय मेरी भाभी के ऊपर तमंचे से जान से मारने की नियत से फायर किया गया, जिससे मेरी भाभी घायल हो गयी हैं, जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0  59/2025 धारा 109/3(5)/352/351(2) BNS व 3(2)5/3(1)ध SC/ST एक्ट पंजीकृत किया गया था । घटना की गम्भीरता को देखते हुये श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा थाना संदीपनघाट पुलिस को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।

कार्यवाही का विवरण-

उपरोक्त क्रम में थाना संदीपनघाट पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गुड्डू उर्फ असफाक अहमद पुत्र मो0 अनीस अहमद उम्र 50 वर्ष निवासी गन्सरी थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी को मुखबिर की सूचना पर रामवन गमन मार्ग गन्सरी के पास सेगिरफ्तार किया गया ।विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

गुड्डू उर्फ असफाक अहमद पुत्र मो0 अनीस अहमद उम्र 50 वर्ष निवासी गन्सरी थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी ।

 सम्बन्धित अभियोगः-

मु0अ0सं0 59/2025 धारा 109/3(5)/352/351(2) BNS व 3(2)5/3(1)ध SC/ST एक्ट थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!