गांव में अवैध शराब का गोरखधंधा,ग्रामीणों ने किया विरोध
निमरानी के ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, शराब निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने की मांग
गांव में अवैध शराब का गोरखधंधा,ग्रामीणों ने किया विरोध
निमरानी के ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, शराब निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने की मांग
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम निमरानी में लंबे समय से चल रहे अवैध शराब निर्माण और बिक्री को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकजुट होकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कसरावद को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि गांव में शराब निर्माण और बिक्री को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शराबखोरी से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है, घरेलू विवाद और झगड़े बढ़ रहे हैं तथा महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। साथ ही अवैध गतिविधियों से सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है और बीमारियां फैल रही हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही अवैध शराब कारोबार पर रोक नहीं लगी, तो वे सामूहिक आंदोलन करने को बाध्य होंगे,ज्ञापन के दौरान सरपंच मदन जोशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।