*6 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए पाउडर के साथ एक गिरफ्तार*
*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*
पुलिस अधिक्षक झालावाड़ अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्र के थाना अधिकारियों को अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करनें वालों एवं अवैध हथियारों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करनें के लिये निर्देश दिये गये है जिसको लेकर पुलिस थाना भवानीमण्ड़ी द्वारा पुलिस अधिक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवानी मण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में गठित दल द्वारा अवैध कार्यो की चेकिंग एवं रोकथाम कार्यवाही के दौरान अवैध मादक पदार्थ 6 ग्राम एमडीएमए के साथ आरोपी को पकड़नें में सफलता मिली जिसमे भवानीमंडी एवं जिला स्पेशल टीम के द्वारा एक अभियुक्त नरेंद्र को गिरफ्तार किया गया।थानाधिकारी रमेशचंद मीणा ने बताया कि भवानीमंडी के रेलवे स्टेशन के पास पीली कोठी से युवक नरेंद्र पुत्र छोटूलाल जाती अहीर(यादव) उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 22 रामनगर की गश्त के दौरान तलाशी लेने पर उसके पास से 6 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए पाउडर जप्त कर गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के दौरान उक्त युवक ने यह अवैध पदार्थ अमीन पठान निवासी मालीपुरा थाना भानपुरा मध्यप्रदेश से खरीदना बताया जिसे सरफराज निवासी रामनगर हाल मुकाम श्रीराम कॉलोनी थाना भवानीमंडी को बेचना बताया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी अभी फरार है।
*फोटो :~ पुलिस गिरफ्त में आरोपी*