Breaking News in Primes

उपराष्ट्रपति के लिए सीपी राधाकृष्णन NDA के उम्मीदवार

0 18

News By- नितिन केसरवानी

दिल्ली: उपराष्ट्रपति के लिए सीपी राधाकृष्णन NDA के उम्मीदवार. वो अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. झारखंड के राज्यपाल भी रह चुके हैं।राधाकृष्णन जी तमिलनाडु के रहने वाले हैं. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने की घोषणा. भाजपा संसदीय समिति में सर्वसम्मति से हुआ फैसला।

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक अहम बैठक के बाद किया।

सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल हैं। वो इससे पहले झारखंड के राज्यपाल और तेलंगाना व पुदुचेरी के अतिरिक्त प्रभारी के रूप में भी काम कर चुके हैं। वह बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और तमिलनाडु में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद के रूप में भी जीत हासिल की है।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “हम एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन का पूरा समर्थन करते हैं। हम सड़क से संसद तक एनडीए के साथ हैं।”
इस घोषणा के बाद एनडीए के सहयोगी दलों ने भी राधाकृष्णन के समर्थन में अपनी एकजुटता दिखाई है। यह फैसला एनडीए की रणनीति को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!