Breaking News in Primes

बैतूल पुलिस को मिले 24 डायल-112 वाहन – अब आपातकालीन सेवाएँ होंगी और भी सशक्त व त्वरित

जानिए क्या है पुलिस अधीक्षक का संदेश

0 145

बैतूल पुलिस को मिले 24 डायल-112 वाहन – अब आपातकालीन सेवाएँ होंगी और भी सशक्त व त्वरित

 

बैतूल। जिलेवासियों की सुरक्षा एवं त्वरित सहायता सुनिश्चित करने के लिए बैतूल पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निरंतर प्रयासों और पुलिस मुख्यालय भोपाल से सतत पत्राचार के फलस्वरूप जिले को 24 नवीन एफआरवी (डायल-112) वाहन प्राप्त हुए हैं।

 

अब तक बैतूल जिले में मात्र 20 वाहन उपलब्ध थे, जिससे आपात स्थितियों में सीमित संसाधनों के कारण दिक़्क़त आती थी। लेकिन नए वाहनों की प्राप्ति से पुलिस की प्रतिक्रिया क्षमता और सेवा का दायरा बढ़ जाएगा।

 

इन वाहनों की तैनाती के बाद सड़क दुर्घटना, अपराध की सूचना, आगजनी, महिला सुरक्षा संबंधी घटनाएँ या किसी अन्य आकस्मिक स्थिति में डायल 112 नंबर पर कॉल करते ही पुलिस और अधिक तेजी से घटनास्थल तक पहुँचेगी।

 

वाहनों की प्रमुख खूबियाँ

 

पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त ये आधुनिक वाहन नवीनतम तकनीकी सुविधाओं से लैस हैं, जिनमें शामिल हैं –

 

GPS ट्रैकिंग सिस्टम–जिससे कंट्रोल रूम से वाहन की लोकेशन रीयल-टाइम में देखी जा सकेगी।

 

वायरलेस एवं आधुनिक संचार उपकरण – तुरंत संवाद स्थापित करने और पुलिस बल को सूचना देने हेतु।

 

प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) किट– दुर्घटनाओं व आपात स्थितियों में तत्काल चिकित्सा सहायता।

 

सायरन व पब्लिक एड्रेस सिस्टम– भीड़ नियंत्रण व त्वरित प्रतिक्रिया के लिए।

 

उच्च गति और सुरक्षित डिजाइन – जिससे समय पर घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई की जा सके।

 

आधुनिक सुरक्षा उपकरण – अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी और गिरफ्तारी में सहयोगी।

 

इन तकनीकी सुविधाओं से पुलिस कंट्रोल रूम से वाहनों की बेहतर मॉनिटरिंग होगी और *“गोल्डन आवर” में* समय पर सहायता सुनिश्चित हो सकेगी।

 

पुलिस अधीक्षक का संदेश

 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा –

 

अब जिले की जनता को डायल-100 की बजाय डायल-112 नंबर का उपयोग करना होगा। किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में पुलिस तुरंत आपकी सहायता के लिए उपस्थित होगी। जिले की प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस हर समय आपकी सेवा में तत्पर है, इसलिए आकस्मिक परिस्थितियों में तुरंत 112 पर कॉल करें और हमें अपना सहयोग दें।

 

–– PRO, पुलिस बैतूल

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!