News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जनपद के थाना कोखराज क्षेत्र अंतर्गत विदनपुर रेलवे लाइन पर रविवार की सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई। रेलवे ट्रैक के पास ग्रामीणों ने एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव देखा, जिसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
शव की हालत इतनी खराब थी कि महिला की पहचान तुरंत नहीं हो सकी। प्रथम दृष्टया पुलिस का अनुमान है कि महिला की मौत ट्रेन से कटकर हुई होगी, हालांकि घटना के कारणों की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
ग्रामीणों की भीड़ जुटने के बाद माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण रहा, लेकिन पुलिस ने समझदारी से स्थिति संभाल ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के थानों को सूचित किया गया है तथा गुमशुदगी से संबंधित रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल शव को अज्ञात महिला मानकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। अगर परिजनों की पहचान होती है, तो आगे की जांच उसी आधार पर की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। लोग तरह-तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं, लेकिन असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।