उप मुख्यमंत्री ने विशेष क्यूआर कोड का किया लोकार्पण
क्यूआर कोड के माध्यम से छात्राएं, बच्चियां और बच्चे पुलिस को दे सकेंगे सूचना
उप मुख्यमंत्री ने विशेष क्यूआर कोड का किया लोकार्पण
क्यूआर कोड के माध्यम से छात्राएं, बच्चियां और बच्चे पुलिस को दे सकेंगे सूचना
शहडोल 16 अगस्त 2025- उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने महात्मा गांधी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के अवसर पर एक विशेष क्यूआर कोड का लोकार्पण किया, जिसके माध्यम से छात्राएं, बच्चियां और बच्चे अपनी शिकायतें सीधे पुलिस विभाग तक पहुंचा सकेंगे। जिले के छात्रावासों और विभिन्न विद्यालयों, विशेषकर कन्या विद्यालयों में यह क्यूआर कोड लगाया जाएगा। शिकायत दर्ज कराने के लिए किसी भी छात्रा या छात्र को क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा, जिसके बाद एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा। इसमें वे अपनी समस्या, सूचना या शिकायत लिखकर भेज सकेंगे। यह संदेश सीधे पुलिस अधीक्षक शहडोल, रामजी श्रीवास्तव और उनकी विशेष निगरानी टीम तक पहुंचेगा।