अवैध अंग्रेज शराब के साथ दो आरोपी आये पुलिस गिरफ्त में
आरोपियों से 69 केन फिशर बियर जब्त की
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
पुलिस अधिक्षक झालावाड़ अमित कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले के सभी थाना क्षेत्र के थाना अधिकारियों को अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करनें वालों एवं अवैध हथियारों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करनें के लिये निर्देश दिये गये थे जिनके परिपालना में पुलिस थाना भवानीमण्ड़ी के द्वारा पुलिस थाना पर विशेष टीम का गठन किया गया। गठित दल के द्वारा कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपीयों को गिरफ्तार करनें में सफलता मिली। पुलिस अधिक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवानी मण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में गठित दल द्वारा अवैध कार्यो की चेकिंग एवं रोकथाम कार्यवाही के दौरान अवैध अग्रेजी शराब पकड़नें में सफलता मिली
घटना का विवरण :- 14 अगस्त को सउनि पुष्पेन्द्र सिंह को दल के साथ गश्त के दौरान मुखबीर की सूचना मिली की बायपास रोड नवोदय कालोनी के आगे रोड़ पर साईड़ में एक सफेद कलर की स्विफ्ट ड़िजायर कार रजि.नं. आरजे 20 सीके 4026 खड़ी है जिसके शिशों पर काले कलर की फिल्म लगी हुई है मौके पर पहुॅचनें पर दल को उक्त वाहन खड़ा हुआ मिला जिसमें अंदर दो आदमी नजर आये उनसे बायपास पर कार खड़ी करने का पूछा तो संतोषप्रद जवाब नहि दिया गया। कार की सीट पर बैठे ड़िटेनशुदा देवेन्द्र कुमार की तलाशी लेने पर 21900 रुपये एवं एक मोबाईल मिला पास बैठे व्यक्ति धारासिंह की तलाश में जेब से मोबाईल मिला दोनों की मौजुदगी में डिग्गी को खोलकर देखनें पर 3 गत्ते के कार्टन मिले जिनको खोलकर देखने पर 69 केन अवैध शराब बियर किंग फिशर की मिली जिसकी अनुज्ञापत्र मांगने पर उनके द्वारा नहीं होना बताया गया। दोनो आरोपीगणों से मिले सामान के साथ 69 केन अवैध शराब बियर किंग फिशर एवं प्रयुक्त वाहन जब्तकर प्रकरण पंजिबद्व किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण :- देवेन्द्र कुमार सोधिया राजपूत 25 साल निवासी सरोद थाना मिश्रोली एवं धारासिंह सोधिया राजपूत 27 साल निवासी ताई का खेड़ा थाना मिश्रोली जिला झालावाड़।
दल में सराहनीय कार्य :- पु.नि. थाना प्रभारी रमेश चंद्र मीणा, सउनि पुष्पेन्द्र सिंह, आरक्षक विकास कुमार, महेश कुमार, राजेश कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह एवं सुरेन्द्र कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
फोटो :- पुलिस दल की गिरफ्त में आरोपीगण
—————————————————