Breaking News in Primes

ऑनलाइन मीटिंग में अश्लील वीडियो से मचा हड़कंप, डीएम के आदेश पर साइबर सेल की एंट्री

शिक्षा विभाग की मीटिंग बनी शर्मनाक घटना का मंच, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

0 472

“ऑनलाइन मीटिंग में अश्लील वीडियो से मचा हड़कंप, डीएम के आदेश पर साइबर सेल की एंट्री”

 

शिक्षा विभाग की मीटिंग बनी शर्मनाक घटना का मंच, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

 

BIG BREAKING = शिक्षा विभाग की ऑनलाइन मीटिंग में अचानक चला अश्लील वीडियो

 

ऑनलाइन मीटिंग में अश्लील वीडियो से मचा हड़कंप, जिलाधिकारी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

 

महाराजगंज, उत्तर प्रदेश। शिक्षा व्यवस्था में सुधार और विभागीय समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित एक ऑनलाइन मीटिंग सोमवार को उस समय विवादों में घिर गई जब स्क्रीन पर अचानक अश्लील वीडियो चलने लगा। यह चौंकाने वाली घटना जिलाधिकारी (डीएम) की मौजूदगी में हुई, जिससे बैठक का माहौल पलभर में गंभीर और तनावपूर्ण हो गया।

 

जानकारी के मुताबिक, बैठक का उद्देश्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद स्थापित करना और जिले में शिक्षा से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा करना था। मीटिंग में जिले के वरिष्ठ अधिकारी, ब्लॉक स्तर के शिक्षा अधिकारी और शिक्षक ऑनलाइन जुड़े हुए थे। इसी बीच, अचानक स्क्रीन पर अश्लील वीडियो प्ले होने लगा, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।

 

डीएम की नजर जैसे ही वीडियो पर पड़ी, उन्होंने तत्काल बैठक को रोक दिया और संबंधित लिंक को बंद करने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने एसपी से तत्काल बातचीत की और साइबर सेल को मामले की जांच का आदेश दिया।

 

जांच के आदेश, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यह कृत्य न केवल गंभीर आपराधिक मामला है, बल्कि यह शिक्षा विभाग और सरकारी कार्यप्रणाली की गरिमा पर भी सवाल उठाने वाला है। उन्होंने चेतावनी दी कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

ऑनलाइन मीटिंग्स की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद सरकारी विभागों में आयोजित होने वाली ऑनलाइन बैठकों की सुरक्षा और प्रोटोकॉल पर भी सवाल उठने लगे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि वर्चुअल मीटिंग्स में अनधिकृत लोगों की घुसपैठ रोकने के लिए पासवर्ड प्रोटेक्शन, वेटिंग रूम फीचर और मॉडरेटर कंट्रोल का सख्ती से पालन जरूरी है।

 

फिलहाल, साइबर पुलिस घटना से जुड़े सभी डिजिटल साक्ष्य जुटाने में लगी है और उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों को बेनकाब किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!