जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ दिव्यांग की मिली ट्राइसिकल
चन्द्रकला का डायलसीस का ईलाज जिला चिकित्सालय में होगा!
*मंदसौर जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ दिव्यांग की मिली ट्राइसिकल*
*तो चन्द्रकला का डायलसीस का ईलाज जिला चिकित्सालय में होगा!*
*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*
मंदसौर जिला कलेक्टर अदिती गर्ग ने जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग शाहिद कल्लन खां के आवेदन को संज्ञान में लेकर उनको तुरंत ही ट्राईसिकल प्रदान करवाई। इसी में मंदसौर जिले के ग्राम भाटरेवास के निवासी कन्हैयालाल जादव ने जनसुनवाई के दौरान आवेदन दिया कि उनकी पत्नि चन्द्रकला विगत कई वर्षों से बीमार है एवं दोनो किडनी खराब है और उनका ईलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। उन्हे सप्ताह में दो बार डायलसीस चल रही जिसमें काफी रूपये खर्च हो रहे है। कलेक्टर अदिती गर्ग ने आवेदन को संज्ञान में लेकर चन्द्रकला के डायलसीस ईलाज की व्यवस्था जिला चिकित्सालय में करवाई।अब उनकी पत्नि का ईलाज जिला चिकित्सालय मंदसौर में होगा इनको अब निजी अस्पताल का अधिक आर्थिक बोझ वहन नहीं करना पड़ेगा।
*फोटो :~ ट्राइसिकल पाकर खुश हुआ शाहिद कल्लन खां*