Breaking News in Primes

एसबीपी स्कूल में मेहंदी व राखी बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत।

0 14

एसबीपी स्कूल में मेहंदी व राखी बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

 

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत।

 

राघवेन्द्र द्विवेदी धौहनी/मझौली

 

गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री बालाजी पब्लिक हाई स्कूल भैसवाही नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 3 में रक्षाबंधन व कजालिया पर्व के शुभ अवसर पर विगत दिवस शुक्रवार को मेहंदी रचाओ व राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जहां छात्राओं ने मेहंदी रचाओ तथा छात्र – छात्राओं ने

काग़ज़, फूल, धागे इत्यादि से सुंदर, आकर्षक , मनमोहक राखियाँ बनाकर प्रदर्शनी लगाई प्रदर्शनी का स्कूल संचालक व स्टाफ मुआयना कर कलाकारी का ग्रेडिंग कर प्रतिभागी छात्र छात्राओं को अंक प्रदान कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त को पुरस्कृत किया गया तथा भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। जिसमें मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में रितिका शर्मा प्रथम, आर्या गुप्ता द्वितीय, प्रिया कुशवाहा तृतीय सीनियर वर्ग में आयूषी मिश्रा प्रथम,अशिमा गुप्ता द्वितीय आंचल साकेत तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा राखी बनाओ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से त्रिप्ती गुप्ता प्रथम, शिवांगी गुप्ता द्वितीय अनन्या केशरी तृतीय, तथा सीनियर वर्ग से डिम्पल द्विवेदी प्रथम,यश्री रजक द्वितीय,कनिष्का केशरी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस दौरान विद्यालय संचालका निधि नीरज मिश्रा, प्राचार्य अजय द्विवेदी, एकेडमिक प्रभारी सुमित द्विवेदी के साथ स्कूल स्टाफ माजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!