Breaking News in Primes

श्रावण माह के अंतिम सोमवार को निकली भवानीश्वर महादेव की शाही सवारी

0 12

श्रावण माह के अंतिम सोमवार को निकली भवानीश्वर महादेव की शाही सवारी
सजी हुई पालकी में निकाले बाबा प्रजा का हाल जानने
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
नगर के अति प्राचीन भवानीश्वर महादेव मंदिर भवानीमण्डी से सावन के अंतिम सोमवार को भवानीश्वर महादेव की शाही सवारी भव्यता के साथ निकाली गई जिनमें हजारो की संख्या में महिला-पुरूष, युवक युवतियों एवं बच्चों ने भाग लिया। दर्जन भर झांकियोें में उज्जैन की डमरू पार्टी, विशाल गरूड झांकी, जेसीबी पर शिवलिंग के साथ ही हरिहर मिलन विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। शाही सवारी का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया तो श्रद्धालुजनो के द्वारा आरती उतारकर भवानीश्वर महादेव बाबा का भव्य स्वागत किया गया। बाबा की शाही सवारी की अगवानी में ताशा पार्टी ढोल बैंड बाजे डीजे पर बजते भजनों के साथ भोलेनाथ जी की आकर्षक झांकियां श्रद्धालुजनों के जयघोष के साथ अगवानी करते चल रहे थे 1 किलोमीटर से अधिक लंबी शाही सवारी में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन बाबा की भक्ति में डूबे हुए शामिल थे तो कहीं हलवा तो चिंतामणी गणेश मन्दिर पर गर्मागर्म स्वादिष्ट आलूबडा तो महादेव मित्र मण्डल द्वारा स्वादिष्ट साबूदाना खिचडी के साथ विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों, शीतल पेय शीतल जल आदि के साथ शाही सवारी में शामिल श्रद्धालुजनों का भी भव्य स्वागत किया गया। भवानीश्वर महादेव मंदिर से शाही सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से होकर दोपहर में बैंक आफ बड़ौदा चौराहे पर पहुंची जहां पर हर मिलन हुआ वहां से शाम को पुन: भवानीश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर महा आरती एवं महाप्रसादी का वितरण हुआ। वहीं नगर में शाही सवारी के पूरे मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दल के साथ सीआई रमेश चंद्र मीणा भी साथ साथ रहे।
फोटो संलग्न है:~

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!