Breaking News in Primes

भोले-शंभू, भोलेनाथ… हर-हर महादेव के जयकारों से कावड़ यात्रा मार्ग गूंज उठा।

0 7

खरगोन। चतुर्थ श्रावण सोमवार नगर के भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर से कसरावद रोड स्थित श्री मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर तक पत्रकार एकता कावड़ यात्रा निकाली गई। देश में एकमात्र खरगोन ऐसा शहर है, जहां पत्रकार कावड़ यात्रा निकालते हैं।

 

खरगोन जिले से प्राईम संदेश

खरगोन शहर में देश-प्रदेश में सुख-समृद्धि, शांति, खुशहाली, विश्व के कल्याण व निमाड़ अंचल में अच्छी बारिश की कामना के साथ निरंतर तृतीय वर्ष में निकली पत्रकार एकता कावड़ यात्रा में नगर के समस्त पत्रकार बंधु शामिल हुए। सर्वधर्म समभाव का उदाहरण बनी कावड़ यात्रा का अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा व सेवा स्टॉल के माध्यम से भव्य स्वागत हुआ। सोमवार सुबह 10 बजे भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी की पूजा-अर्चना, अभिषेक कर व कावड़ में गंगा जल भरकर पत्रकारों ने प्रस्थान किया। भोले-शंभू, भोलेनाथ… हर-हर महादेव के जयकारों से कावड़ यात्रा मार्ग गूंज उठा। कावड़ यात्रा दोपहर करीब 1ः30 बजे नगर के प्रमुख मार्गों से होकर श्री मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। भगवान श्री मेलडेरेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना, गंगा जल से अभिषेक व आरती की गई। एनवीडीए रेस्ट हाउस पर भोजन प्रसादी पश्चात पश्चात कावड़ यात्रा का समापन हुआ।

 

भक्ति गीतों पर जमकर थिरके कावड़िए–

 

कावड़ यात्रा में शामिल पत्रकार बंधु बैंड-बाजे व सांउड सिस्टम से गूंजते भक्ति गीत-भजनों पर जमकर थिरके। आगे घोड़े पर पत्रकार मोहन जोशी घोड़े पर सवार थे। भगवान भोलेनाथ का रूप धरे पत्रकार प्रवीण पाल चल रहे थे। कावड़ यात्रा झंडा चौक, सराफा बाजार, गुरु नानकदेव चौराहा, एमजी रोड, श्रीकृष्ण टॉकीज चौराहा, बिस्टान रोड तिराहा, बस स्टेंड, गजानंद सोनी तिराहा, फव्वारा चोक, टीआईटी काम्प्लेक्स, जवाहर मार्ग, राधा वल्लभ मार्केट, आरती टॉकीज, डायवर्शन रोड, महाराणा प्रताप चौक, नवग्रह पुल, कलेक्टोरेट, सुखपुरी, मनीष मार्केट होते हुए कसरावद रोड स्थित श्री मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर पहुंची।

 

पुष्प वर्षा कर किया स्वागत-

 

कावड़ यात्रा का अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। शिवडोला समिति, सुरती परिवार, प्रवीण सराफ एवं सकल हिंदू समाज, भंडारी ज्वेलर्स, सराफा एसोसिएशन, अलका स्टोर्स, सुरेश कचोरी, विहिप-बजरंग दल, वल्लभा स्वीट्स, केश केमिस्ट, रूपश्री स्वीट्स, कमल सोशल ग्रुप, बालाजी मावा भंडार, नपाध्यक्ष छाया जोशी एवं नपा परिवार, संजय सेल्स, कृषि आदान संघ, करुणा नमकीन, विपिन गौर, अग्रवाल होटल, मानसी ट्रेवल्स, ॐ शिवम परिवार, शंकर सैनी, सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज, टिल्लू बाबा मित्र मंडल, विकास नमकीन, राजेश वर्मा, अनवर जिंद्रान मित्र मंडल, अशोक भागाजी, अभिभाषक संघ, नार्मदीय ब्राह्मण समाज, हिंदू संस्कृति एवं संस्कार मंच, दीप आटर्स, सुरेश गुजराती, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदा ब्राह्मणे, अरुण यादव, सचिन यादव मित्र मंडल, निमाड़ दूत परिवार, नंदिनी स्टूडियो, परिवार, पप्पू यादव मित्र मंडल, लक्की मोबाइल, पेंशनर्स एसोसिएशन, राजू सोनी झूला, महांकाल कम्प्यूटर, अमृता नमकीन, करनी सेना, प्रदीप गांगले मित्र मंडल, अजीजुद्दीन शेख एवं सद्भावना मंच, निजी विद्यालय संघ, संतोष हॉस्पिटल, आशीष गुप्ता मित्र मंडल, दिनेश नगदैया, अर्जुन ठक्कर आदि श्रद्धालुओं ने सेवा स्टॉल लगाकर स्वागत किया।

 

पुलिस प्रशासन का मिला सहयोग-

 

कावड़ यात्रा में पूजन सामग्री व्यवस्था सुनील शर्मा ने की। पत्रकार राजकुमार सोनी ने बैंड व ध्वनि विस्तारक व्यवस्था जुटाई। श्याम कुशवाह व डिजीयाना परिवार ने केबल नेटवर्क पर लाइव प्रसारण किया। प्रचार-प्रसार शुभ वाणी के दीप जोशी ने किया। इंजी. नितिन मालवीया ने कावड़ उपलब्ध कराई। भोजन प्रसादी व्यवस्था पत्रकार मनोज रघुवंशी, संजय शर्मा, राकेश जायसवाल, रामेश्वर बड़ोले ने की। गुरमीत भाटिया ने वाहन सुविधा उपलब्ध कराई। खरगोन थाना, मेनगांव थाना व यातायात थाना पुलिस ने सुचारू यातायात संचालन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!