Breaking News in Primes

लाट भैरव का हरियाली शृंगार देश में सुख-समृद्धि की कामना

0 5

News By-नितिन केसरवानी

अष्टमी पूजन समेत विविध अनुष्ठान मनहर छवि के दर्शन कर भक्तों ने लगाएं जयकारे

वाराणसी: कज्जाकपुरा स्थित अनादिकालेश्वर बाबा श्री कपाल भैरव प्रसिद्ध लाट भैरव का भव्य हरियाली शृंगार किया गया।बाबा श्री के अलंकृत मनहर छवि को देख भक्तों ने भाव विभोर होकर जयकारे लगाएं।कामना किया कि देश में सुख- समृद्धि व चारों तरफ हरियाली का वातावरण हो।

श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के तत्वावधान में श्रावण शुक्लपक्ष अष्टमी तिथीनुसार अष्टमी पूजन का आयोजन किया गया।बाबा दरबार को अशोक व कामिनी की पत्तियों व विभिन्न प्रकार के फलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था।मुख्यद्वार पर केले के खंभे शोभा दे रहें थे।गर्भगृह के मध्य में विराजमान भक्तों के पाप का भक्षण करने वाले काशी के न्यायाधीश बाबा लाट भैरव का गंगाजल से अभिषेक कर नवीन वस्त्राभूषण से अलंकृत किया गया।श्री विग्रह पर रजत मुंडमाला, रुद्राक्ष, पुष्पहार सहित चांदी का दंड सुशोभित था।

आचार्य रविंद्र त्रिपाठी के आचार्यत्व में वैदिक रीति से अष्टमी पूजन सम्पन्न कराया गया। मध्य रात्रि में विधिवत आरती उतारी गयी। भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। अवसर विशेष पर मंदिर प्रबंध के अध्यक्ष रोहित जायसवाल पार्षद, बसंत सिंह राठौर, छोटेलाल जायसवाल, छोटन केशरी, मुन्ना लाल यादव, विक्रम सिंह राठौर, बच्चे लाल बिंद, सुशील जायसवाल, नंदलाल प्रजापति, निक्की जायसवाल, रवि कुशवाहा, अंकित, आलोक, आशीष कुशवाहा, सचिन आदि रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!