Breaking News in Primes

घर से नाराज़ होकर गए तीन नाबालिग बालक सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपे गए

0 19

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: थाना सराय अकिल पुलिस ने अपने प्रयासों से घर से लापता हुए तीन नाबालिग बालकों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। यह कार्यवाही दो अलग-अलग गुमशुदगी के मामलों में की गई, जिससे पीड़ित परिवारों ने राहत की सांस ली है।

प्रथम मामला 25 जुलाई 2025 को सामने आया था, जब ग्राम मवई निवासी लवकुश प्रजापति ने सूचना दी कि उसका 17 वर्षीय पुत्र अखिलेश एवं 16 वर्षीय पारिवारिक बालक आलोक प्रजापति बिना बताए घर से कहीं चले गए हैं। इस पर थाना सराय अकिल में मु.अ.सं. 181/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

दूसरा मामला 29 जुलाई को सामने आया, जब ग्राम कनैली निवासी भरत लाल ने अपने 13 वर्षीय पुत्र मोहित के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। यह बच्चा 27 जुलाई को घर से बिना बताए निकल गया था, जिस पर पुलिस ने मु.अ.सं. 184/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई शुरू की।

पुलिस द्वारा लगातार की गई छानबीन के परिणामस्वरूप दिनांक 01 अगस्त 2025 को तीनों बालकों को सकुशल बरामद कर लिया गया। अखिलेश व आलोक को सराय अकिल चौराहे के पास से बरामद किया गया, जो दिल्ली घूमने गए थे। वहीं, मोहित को सीतामढ़ी, बिहार से बरामद किया गया, जिसने पूछताछ में बताया कि वह अपनी मां से नाराज़ होकर चला गया था।

तीनों बालकों को बाल कल्याण समिति कौशाम्बी के समक्ष प्रस्तुत कर नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की इस तत्परता पूर्ण कार्यवाही की प्रशंसा हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!