स्थान: उदयपुर शासकीय हाई स्कूल चैनपुर, उदयपुर, सरगुजा
दैनिक
प्राईम संदेश सरगुजा संभागअंबिकापुर स्टेट ब्यूरो
छत्तीसगढ़
शासकीय हाई स्कूल चैनपुर, विकासखंड उदयपुर, जिला सरगुजा में दिनांक 29/07/2025 को “शाला प्रवेश उत्सव” का भव्य आयोजन किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नव प्रवेशी छात्र/छात्राओं का स्वागत करना एवं शिक्षा के प्रति उनमें रुचि, जागरूकता एवं उत्साह जागृत करना, तथा विद्यालय में शत शत् प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना रहा एवं स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। तत्पश्चात विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुशील कुमार श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए शैक्षिक सत्र 2025-26 की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पालकों एवं शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बच्चों ने स्वागत गीत, प्रेरणादायक गान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदित्य पाल सरपंच ग्राम पंचायत चैनपुर
विशिष्ट अतिथि श्रीमती धनवंतीन सारथी BDC, के आर कौशिक संतोष मरकाम पूर्व उप सरपंच, देवचंद उप सरपंच, सज्जन दास, गिरजा प्रसाद सचिव, लीलावती विश्वकर्मा,
सुजीत टेकाम व्याख्याता , श्रीमती शशि सरोज एक्का व्याख्याता,लोक सिंह पैकरा व्याख्याता, ललिता जैन व्याख्याता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि पालक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें, निःशुल्क सरस्वती सायकिल योजनांतर्गत सायकिल वितरण एवं काँपी पेन प्रदान किया गया।
अंत में उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना की तथा बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का संकल्प लिया।
शाला प्रवेश उत्सव एक प्रेरक पहल है जो यह सुनिश्चित करती है कि हर बच्चा विद्यालय पहुँचे और शिक्षा का अधिकार प्राप्त करे।
इसी के साथ हम आशा करते हैं कि यह नया सत्र सभी विद्यार्थियों के लिए ज्ञान, संस्कार और सफलता का द्वार सिद्ध हो।