Breaking News in Primes

बढ़ती चोरियों पर अंकुश न लगाए जानें को लेकर विरोध प्रदर्शन

व्यापारी महासंघ नें निकाली आक्रोश रैली

0 9

बढ़ती चोरियों पर कोई अंकुश न लगाए जानें तथा उनके आज तक खुलासा न होने के को लेकर विरोध प्रदर्शन कर व्यापारी महासंघ नें निकाली आक्रोश रैली

संवादाता ओम सोनी

भवानीमंडी में व्यापार महासंघ द्वारा नगर में बढ़ती चोरियों तथा विगत में हुई चोरियों की वारदात के खुलासा न होने और लगातार हो रही चोरियों पर कोई अंकुश न लगाए जाने को लेकर नगर में विरोध प्रदर्शन के साथ नारेबाजी करते हुए आक्रोश रैली निकालकर थाने के बाहर प्रदर्शन किया गया।

इस मामले को लेकर व्यापार महासंघ नें एक सप्ताह पहले भी ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस प्रशासन को आक्रोश रैली निकाले जानें की चेतावनी दी गई थी किंतु कोई नतीजा न निकलने पर आज बुधवार को सैकड़ों व्यापारियों नें आक्रोश प्रकट कर काले झंडे दिखाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया तथा रैली के रुप में नगर के प्रमुख मार्गो से निकले।

महासंघ अधिवक्ताओं ने कहा कि स्थानीय पुलिस की कार्य प्रणाली कमजोर है शहर में लगातार बाइक चोरी और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हो रही चोरियों पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है। वहीं व्यापारियों ने 2020 की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि तब भी पुलिस की कार्यप्रणाली के कारण भवानीमंडी शहर तीन दिनों तक बंद रहा था धरना प्रदर्शन के दौरान उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही चोरियों और अपराधों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो व्यापारी महासंघ चक्का जाम के साथ शहर को अनिश्चितकालीन के लिए बंद करनें के लिये बाध्य होगा।

*व्यापार महासंघ अध्यक्ष गिरीश सोमानी नें बताया* कि शहर में बढ़ती चोरियों से व्यापारी परेशान हैं बाइक चोर बेखौफ होकर वाहन चुरा ले जाते हैं सीसीटीवी फुटेज देखने के बावजूद पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पा रही है। महासंघ ने मांग की है कि कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाए, अपराधों पर नियंत्रण हो, शहर में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और खबर तंज किया जाए आज जो जन आक्रोश रैली गई है वो पुलिस प्रशासन के द्वारा विगत 6 माह से महासंघ के द्वारा संपर्क करनें के बाद भी चोरियों का कोई खुलासा नहीं किये से उपजे आक्रोश को लेकर निकाली गई है।

*मामले में पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी ने कहा कि*

पुलिस ने टीम बनाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है तथा आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरियों और बाइक चोरियों का खुलासा किया जाएगा।

*फोटो – 00 रैली निकालते व्यापारी महासंघ*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!