राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को अब, स्वयं सहायता समूह द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी भोजन
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में जनपद के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अध्यनरत छात्र-छात्राओं को भोजन उपलब्ध कराने के संबंध में बैठक की।
बैठक में उपायुक्त,एन.आर.एल.एम. सुखराज बंधु ने बताया कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को भोजन उपलब्ध कराने के लिए खंड विकास अधिकारियों द्वारा इच्छुक स्वयं सहायता समूह का नाम उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि जय श्री राम महिला स्वयं सहायता समूह, संस्कृति महिला स्वयं सहायता समूह, दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह एवं नई दिशा प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति आदि शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने इन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को भोजन उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।