Breaking News in Primes

ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी शमशाद को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार 

0 496

 

हेडलाइन

ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी शमशाद को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

दैनिक

प्राईम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़

स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी

 

कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला थाना पटना माहोरा निवासी

प्रार्थी बेलाल खान निवासी महोरा जिला कोरिया द्वारा वर्ष 2020 से ट्रेडिंग के नाम पर निवेश हेतु संपर्क स्थापित किया गया था, आरोप है कि आरोपीगण द्वारा योजनाबद्ध षड्यंत्र के तहत प्रार्थी से ₹17,00,000 (सत्रह लाख रुपये) की ठगी की गई, इस संबंध में थाना पटना जिला कोरिया में अपराध क्रमांक 108/25 धारा 420, 506, 34 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया, प्रार्थी की ओर से लगातार शिकायत व साक्ष्यों के आधार पर विवेचना उपरांत आज दिनांक 22/07/2025 को आरोपी क्रमांक 1 शमशाद अंसारी पिता अब्दुल रहमान उम्र 34 वर्ष निवासी भंवराही थाना व जिला सूरजपुर तथा आरोपी क्रमांक 2 मोहम्मद इरफान खान पिता स्वर्गीय मकसूद खान उम्र 50 वर्ष निवासी धौरा टिकरा थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया स्थायी निवासी पटरेलू थाना ककरेलू जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश को पटना पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर न्यायालय बैकुंठपुर में रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया है जहां प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमती प्रेरणा अहीरे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय बैकुंठपुर के द्वारा आरोपियों को 15 दिन के न्यायिक अभिरक्षा मेंबर जिला जलपाईकुंदपुर भेजा है प्रकरण की विवेचना प्रचलित है इस तरह की ठगी एवं उठाई गिरी गुंडागर्दी मारपीट करने वाले आरोपियों की खैर नहीं है जब से पटना थाने में थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने पदभार संभाला है तब से लेकर अभी तक क्राइम करने वालों पर सख्त निगरानी रखकर विशेष कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!