*मुंबई हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान फिसली Air India की फ्लाइट AI2744, तीन टायर फटे*
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “उड़ान AI2744, जो कोच्चि से मुंबई आ रही थी, लैंडिंग के दौरान भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसल गई थी. विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्री तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित रूप से विमान से उतार दिया गया.