News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी की अध्यक्षता में व्यापार मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें व्यापारियों ने शहर की प्रमुख समस्याओं, विशेषकर आवारा पशुओं के आतंक और जलभराव के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। इस बैठक में अधिशासी अधिकारी राम सिंह सहित विजय मिश्रा, नूपूर अरोड़ा, आशीष सेन, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष आशा रानी जी, अध्यक्ष नीरज बनारसी, महामंत्री मुकेश जी, अध्यक्ष वीरेंद्र, साहबजादे जी, विनोद जी, अनिल जी, उमाकांत जी, नेहाल अहमद, कविता केसरवानी, श्री किशन, राजकुमार, अखिलेश कौशल, रोहित पाण्डेय राजेश अग्रहरि, और शिवांशु केसरवानी जैसे प्रमुख व्यापारी नेता और अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान व्यापारियों ने आवारा पशुओं, विशेषकर सुअरों के खुलेआम घूमने से होने वाली परेशानियों और हादसों पर चिंता व्यक्त की। वीरेंद्र भाई ने सुअर चराने की समस्या पर विशेष रूप से बात रखी। व्यापारियों ने बताया कि आवारा पशुओं के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है और इससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।
इसके अतिरिक्त, हाल ही में हुई बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति ने भी बैठक में प्रमुख स्थान पाया। व्यापारियों ने इस समस्या से आम जनजीवन पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभावों को उजागर किया और त्वरित समाधान की मांग की।
व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद, अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का उचित हल निकाला जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाने की बात कही। हालांकि, समाधान के विस्तृत खाके पर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन प्रशासन की ओर से कार्रवाई का आश्वासन मिलने से व्यापारियों में कुछ राहत की उम्मीद जगी है।
यह बैठक शहर की मूलभूत समस्याओं पर प्रशासन और व्यापारियों के बीच संवाद का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई है, और अब देखना होगा कि इन आश्वासनों का जमीनी स्तर पर कितना और कब तक क्रियान्वयन होता है।