रिश्तों को तार-तार करती चौंकाने वाली घटना: विधवा चाची ने भतीजे पर बनाया शादी का दबाव, बहू को मरवाने की साजिश रचने का आरोप
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी : विधवा चाची पर अपने भतीजे से जबरन शादी करने का दबाव बनाने और उसकी वर्तमान पत्नी को जहर देकर मारने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगा है. पीड़ित पत्नी ने अपनी जान और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार से न्याय की मांग की है. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं|
यह घटना कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है. खुशबू (पत्नी देशराज), जो कि किदवई नगर, धरकार बस्ती पुरानी बाजार भरवारी की निवासी हैं, ने आरोप लगाया है कि उनके पति की रिश्ते में चाची लगने वाली मंजू देवी (पत्नी स्वर्गीय हरी लाल), जो स्वयं किदवई नगर, धरकार बस्ती पुरानी बाजार भरवारी की निवासी हैं, उनके पति पर लगातार दबाव बना रही हैं|
खुशबू के मुताबिक, मार्च 2023 में होली के आसपास मंजू देवी ने उनके पति देशराज को धमकी दी थी कि वे उनसे कोर्ट मैरिज कर लें और अपनी पत्नी खुशबू को जहर देकर जान से मार दें. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं या उन्हें सात लाख रुपये नहीं देते हैं, तो मंजू देवी उनके पति पर बलात्कार का झूठा आरोप लगाकर फंसा देंगी|
खुशबू ने बताया कि मंजू देवी अक्सर उनके पति को मोबाइल फोन पर परेशान करती रहती हैं और उनके साथ रहने का अनुचित दबाव बनाती हैं. यह मामला इतना बढ़ गया था कि खुशबू के देवर राजकुमार का मंजू देवी से विवाद हो गया. आरोप है कि 13 नवंबर 2023 को रात 9 बजे मंजू देवी ने राहुल और साहिल (पुत्रगण स्वर्गीय हरीलाल) और 8-10 अज्ञात गुंडे किस्म के व्यक्तियों के साथ मिलकर राजकुमार को बेरहमी से पीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. राजकुमार ने इस संबंध में कोखराज थाना और एसपी को प्रार्थना पत्र भी दिया था और जिला संयुक्त चिकित्सालय मंझनपुर में अपना मेडिकल भी कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई|
पीड़िता खुशबू ने एसपी राजेश कुमार को बताया कि उनकी शादी देशराज से 19 अप्रैल 2022 को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मंजू देवी सूरत में रहती हैं और कुछ दिनों के लिए अपने घर भरवारी आती हैं. इस दौरान वह आए दिन खुशबू के साथ गाली-गलौज और मारपीट करती हैं और फिर मारपीट करने के बाद वापस सूरत भाग जाती हैं|
खुशबू ने कई बार भरवारी चौकी में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन मंजू देवी के सूरत भाग जाने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो पाई, क्योंकि मंजू देवी का कोई निश्चित पता नहीं है|
नवीनतम घटनाक्रम में, 1 जुलाई 2025 को शाम लगभग 6 बजे, जब खुशबू शौच के लिए बाहर गई थीं, तभी रास्ते में उन्हें मंजू देवी मिलीं. मंजू देवी ने उन्हें धमकी दी, “तुम अपने पति को छोड़ दो, नहीं तो मैं तुम्हारा गुंडों से बलात्कार करवाकर जान से मरवा डालूंगी. मैं तुम्हारे पति के साथ ही रहूंगी और तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगी.” जब खुशबू ने इसका विरोध किया, तो मंजू देवी ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं और ईंट व डंडे से मारपीट करने लगीं. खुशबू के शोर मचाने पर जब शौच के लिए गई अन्य महिलाएं आने लगीं, तो मंजू देवी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गईं|
खुशबू का आरोप है कि मंजू देवी अक्सर लोगों को इसी तरह से ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठती रहती हैं. पीड़िता ने इस घटना की सूचना स्थानीय चौकी भरवारी और कोखराज थाना में भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्टा, मंजू देवी ने एसपी और महिला आयोग में खुशबू के खिलाफ झूठा प्रार्थना पत्र दे दिया, जिससे खुशबू को मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है|
पीड़िता की शिकायत और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य को इस संबंध में तत्काल जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. यह देखना होगा कि इस अनोखे और परेशान करने वाले मामले में कब तक न्याय मिल पाता है|