Breaking News in Primes

रेल्वे स्टेशन में सक्रिय अंतर-जिला बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में चांपा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

0 46

रेल्वे स्टेशन में सक्रिय अंतर-जिला बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में चांपा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

जांजगीर-चांपा – रायपुर, चाम्पा, खरसिया, सक्ती, रायगढ, कोरबा, रेल्वे स्टेशन के पास से चोरी कर दुसरे स्टेशन में छुपाते थे

चोर गिरोह के 02 सदस्य पकड़े गए, सुनसान क्षेत्र में स्टेशन के आसपास मौका देखकर करते थे
मोटरसाइकिल की चोरी
आरोपियों के कब्जे से 10 नग मोटरसाइकिल कीमती ₹800000 (आठ लाख रूपये) किया गया जप्त

आरोपियों के नाम

1- रोशन भट्ट पिता सुभाष भट्ट उम्र 19 वर्ष निवासी गेरवानी सरासर चैक थाना पुंजीपथरा जिला रायगढ

2- प्रमोद चैहान पिता हरि राम चैहान उम्र 20 वर्ष निवासी न्यू रेलवे कॉलोनी थाना सिटी कोतवाली कोरबा

प्रार्थी राधेश्याम धिरहे निवासी पंडाहरदी जैजैपुर ने दिनांक 6-7-2025 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की एक दिन पूर्व दिनांक 5-7.2025 को वह रेलवे स्टेशन चांपा अपने निजी काम से गया था और अपनी मोटरसाइकिल को स्टेशन के बाहर खड़ी किया था थोड़ी देर बाद आकर देखा तो उसकी मोटर साइकिल वहां पर नहीं थी जिसे किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया कि सूचना थाना चांपा में दी गई जिस पर तत्काल थाना चांपा में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया अपराध की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप,SDOP चांपा यदुमणि सिदार को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल घटना स्थल जाकर पता तलाश करने एवं अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए जिस पर तत्काल थाना चांपा से एक टीम मौके की ओर रवाना किया गया पुलिस टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन स्थित त्च्थ् कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को एवं आर.पी.एफ पौस्ट चंापा की मदद से चेक किया गया। जिसमें घटना दिनांक समय को दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से स्टेशन परिसर पर घूमते दिखे बारीकी से फुटेज को चेक करने पर दोनों व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी की मोटरसाइकिल को चोरी करते वीडियो में देखा गया फुटेज के आधार पर आरोपियों के संबंध में पता तलाश करने पर पता चला कि दोनों व्यक्ति ट्रेन में समान बेचने का काम करते हैं और स्टेशन के पास घूम रहे हैं कि सूचना मिलने पर तत्काल घेरा बंदी करके दो व्यक्तियों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम रोशन भट्ट और प्रमोद चैहान होना पाया गया। जिनसे चोरी गई मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करते रहे बारीकी से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वह कोरबा के रहने वाले हैं और ट्रेन में घूम घूम कर सामान बेचने का काम करते हैं और अलग-अलग स्टेशन में उतरकर स्टेशन के बाहर पार्किंग के सुनसान एरिया में रखें मोटरसाइकिल को निशाना बनाकर चोरी करते हैं दोनों आरोपियों से निशानदेही पर अलग – अलग स्थान से दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 10 नग मोटरसाइकिल जिसमें हीरो पैशन प्रो – 03, यामहा – 01, हीरो स्प्लेडर – 01, एचएफ डिलक्स – 03, प्लसर – 01, होण्डा – 01, जिनकी अनुमानित कीमत करीब ₹800000 (आठ लाख रूपये) है को जप्त किया गया दोनों आरोपियों के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कारवाई में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, आरपीएफ पोस्ट चाम्पा के प्रभारी निरीक्षक पुरूषोत्म तिवारी, एवं आर.पी.एफ. स्टाफ, उप निरीक्षक बेल्सज्जर लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक लम्बोदार सिंह,आरक्षक मुद्रिका दुबे,आकाश कलोशिया,आदित्य सिंह, वीरेश सिंह,जैकब तिर्की का विशेष योगदान रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!