मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध गांधी सागर के ग्राम कंवला पिकनिक स्पॉट में 2 युवकों की डूबने से हुई मौत
मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध गांधी सागर के ग्राम कंवला पिकनिक स्पॉट में 2 युवकों की डूबने से हुई मौत
संवादाता ओम सोनी
मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के गांधी सागर स्थित ग्राम कंवला जिसे मिनी गोवा भी कहा जाता है से रविवार को दुखद हादसे की जानकारी मिली पिकनिक मनाने आए 2 युवकों की जिनके नाम सोनू और चेतन बताया जा रहा है कि डूबने से मौत हो गई मौके पर उपस्थित लोगों तथा नागरिकों के द्वारा उन्हें पानी में तलाश करने की कोशिश की गई किंतु गांधी सागर जलाशय में इस समय पानी अधिक होने से तथा उनके गहरे पानी में चले जाने से उनका पता नही लग पाया।
यह स्थान पिकनिक स्पॉट के लिए प्रसिद्ध है तथा यहां पिकनिक मानने और नहाने की लिए लोगो द्वारा काफी संख्या में यहां पहुंचा जाता है। दोनो युवक भी राजस्थान के जोधपुर तथा कोटा से पिकनिक मनाने आए थे बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी डांगी तथा तहसीलदार विनोद शर्मा के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचा गया। जानकारी में तहसीलदार विनोद शर्मा ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है तथा रेस्क्यू कार्य जारी है।
फोटो : घटना स्थल पर प्रशासन एक लोगो की भीड़