Breaking News in Primes

कोरिया पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने पटना थाने का किया औचक निरीक्षण

0 476

दैनिक प्राईम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़

स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी हेडलाइन

कोरिया पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने पटना थाने का किया औचक निरीक्षण

 

आज दिनांक 29/6/2025 को थाना पटना, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़) का वार्षिक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे (भा.पु.से.) के द्वारा किया गया, जिसमें थाना परिसर, कार्यालयीन अभिलेख, जब्ती माल, शस्त्रागार तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों और संसाधनों का विधिवत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के अवसर पर थाना प्रभारी सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे तथा पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के द्वारा कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता एवं कार्य संचालन की दक्षता हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान थाना क्षेत्र के चिन्हित निगरानी बदमाशों, गुंडा तत्वों, ग्राम बुढार पुरनचनद पैकरा पर तथा कृष्ण यादव, निगरानी बदमाश तरगांवां एवं अन्य पुलिस ने बदमाश को थाना बुलाकर परेड कराई एवं स्पष्ट चेतावनी दी गई कि वे भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त न हों, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि थाना क्षेत्र में कानून का शासन स्थापित रहेगा एवं असामाजिक तत्वों पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!