Breaking News in Primes

शिवरीनारायण प्रेस क्लब के द्वारा डॉ सुरेंद्र दुबे जी को दी गई श्रधांजलि

0 20

छत्तीसगढ़

शिव शर्मा शिवरीनारायण

 

स्लग, शिवरीनारायण प्रेस क्लब के द्वारा डॉ सुरेंद्र दुबे जी को दी गई श्रधांजलि

 

लोकेसन, शिवरीनारायण

 

एंकर

टेम्पल सिटी शिवरीनारायण के श्री रामायणा कैफेटेरिया में आज पद्मश्री कवि डॉ सुरेन्द्र दुबे जी की शिवरीनारायण प्रेस क्लब के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया भगवान राम लक्ष्मण माता शबरी के मूर्ति के सामने मोमबत्ती जलाकर मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें

मुख्य रूप से

प्रेस क्लब के

सर्वश्री

संरक्षक सरोज सारथी

अध्यक्ष मुरली नायर

सचिव, संतोष अग्रवाल

स सचिव शिव शर्मा

उग्रेश्वर गोपाल केवट

किशोर कश्यप

अरुण कश्यप सहित कई सदस्य

उपस्थित रहे…

इसी बीच प्रेस क्लब द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया की शिवरीनारायण प्रेस क्लब के द्वारा हर साल 10 जनवरी को सुरेंद्र दुबे जी के मेजबानी में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कराया जाता था ओ अब उनके स्मृति में उसी 10 जनवरी को हर साल कवि सम्मेलन कराया जाएगा और आज की खास बैठक में

सर्वसम्मति से

श्री संतोष अग्रवाल को

प्रेस क्लब शिवरीनारायण का

सचिव मनोनीत किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!