Breaking News in Primes

सड़क सुरक्षा अभियान: कोखराज टोल प्लाज़ा पर एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

0 36

News By-नितिन केसरवानी

सड़क सुरक्षा एवं जन जागरूकता, निःशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य शिविर में चालकों को परखा

भरवारी/कौशाम्बी: नेशनल हाइवे पर स्थित कोखराज टोल प्लाजा पर बृहस्पतिवार को सड़क सुरक्षा एवं जन जागरूकता एवं निःशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य शिविर में चालकों को स्वास्थ्य कर्मियों ने परखा व आयोजित शिविर में कैंप लगाकर भारी वाहन चलाने वाले ड्राइवरों की आंखों की फ्री जांच की गई, वही वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए गए, जिसके कारण सड़क हादसे में भी कमी आए l

कोखराज टोल प्लाजा, एनएचएआई की टीम ने नेशनल हाइवे से गुजरने वाले ट्रक चालकों को रोक कर आखों की जांच के लिए प्रेरित किया,आखों की जांच के पश्यात जरूरत पड़ने पर दवा और चश्मा भी फ्री दिया गया l निःशुल्क कैंप में सीएचसी सिराथू के अफ्टोमैट्रिक अखिलेश सिंह,फिजियोथैरेपिस्ट बेलाल अहमद व चीफ़ फार्मासिस्ट शिवबाबू सिंह ने कुल 145 चालकों की आंखों की जांच व स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक निर्देश व दवाएं दी l टोल प्लाजा पर नेत्र सहायक ड्राइवरों की स्क्रीनिंग व जांच के बाद वाहन चालकों को जरूरत अनुसार चश्मे और दवा भी दी गई l  इस दौरान प्रोजेक्ट हेड अविनाश त्यागी,सेफ्टी मैनेजर अभिषेक,आप्रेशन मैनेजर नवीन ,टोल मैनेजर अनूप पाण्डेय, एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल, पीटीओ डॉ संतोष तिवारी, टैक्सी टैंपो यूनियन अध्यक्ष प्रदीप साहू आदि उपस्थित रहे|

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!