Breaking News in Primes

Breaking News: मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, 9 की मौत, मृतक में 4 बच्चें शामिल 

वैन पर पलटा सीमेंट से भरा ट्रॉला, 9 की मौत: शादी समारोह से लौट रहे थे दो परिवार

0 459

Breaking News: मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, 9 की मौत, मृतक में 4 बच्चें शामिल

 

वैन पर पलटा सीमेंट से भरा ट्रॉला, 9 की मौत: शादी समारोह से लौट रहे थे दो परिवार

 

झाबुआ के मेघनगर में मंगलवार की देर रात सीमेंट से भरा ट्राला एको कार पर पलट गया, इस भीषण हादसे में कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार 11 में से 9 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। 2 गंभीर घायल है।

 

कार में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौटकर आ रहे थे और सभी मेघनगर के निवासी बताए गए है।

 

बड़ा एक्सीडेंट: 9 लोगों की मौत, सीमेंट वाला ट्रक वैन पर पलटा

 

झाबुआ: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में झाबुआ के मेघनगर इलाके में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है. राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा एक ट्रक, मारुती ईको वैन पर पलट गया. ईको में सवार 11 लोगो में से 9 लोगों की मौत हो गई. हादसा रात करीब 3 से 4 बजे के करीब हुआ. मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बुधवार तड़के सीमेंट से लदे ट्रेलर ट्रक के वैन पर पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यह हादसा तड़के करीब 2.30 बजे हुआ, जब एक ही परिवार के पीड़ित एक शादी समारोह से लौट रहे थे. झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया, “ट्रक मेघनगर तहसील इलाके के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज (ROB) को पार कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह एक वैन पर पलट गया.” उन्होंने बताया कि हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!