Breaking News in Primes

पुलिस ने शादी का झांसा देकर गलत काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 2000/ रू ईनाम की उध्दोषणा की गई थी।

0 106

खालवा पुलिस ने शादी का झांसा देकर गलत काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 2000/ रू ईनाम की उध्दोषणा की गई थी।

 

दिनांक 18/05/25

 

पुलिस के अनुसार दिनांक 09/11/24 को फरीयादीया रीनू पिता शेरसिंह गौंड उम्र 18 साल निवासी आशापुर ने थाना खालवा हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि घटना दिनांक 10/10/24 की रात्री के समय आरोपी नरेंद्र पिता जगन्नाथ गौंड निवासी संदलपुर ने शादी का लालच देकर खोटा काम किया है,फरीयादी की रिपोर्ट पर थाना खालवा पर अपराध क्रं.443/24 धारा 69 ,BNS क्रं.पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण का आरोपी घटना दिनांक 10/10/24 से फरार था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय द्वारा 2000/ रू ईनाम की उध्दोषणा की गई थी। प्रकरण में आरोपी नरेंद्र पिता जगन्नाथ गौंड निवासी संदलपुर की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास उपरांत दिनांक 17/05/25 को हेतु मे विवेचना के दौरान आरोपी नरेंद्र पिता जगन्नाथ जाति गौंड उम्र 23 साल निवासी संदलपुर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को दिनांक 18/05/25 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल खंडवा भेज दिया गया ।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंदिया, उनि भुवन वास्कले, प्रआर. 148 तिलकराम उईके एवं आर .101 अनिल की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!