Breaking News in Primes

राजस्थान के ट्रेलर चालक की थी झाड़ी में मिली नग्न लाश

0 31

News By- नितिन केसरवानी

*करोड़ो कीमत के कॉपर की तार और ट्रेलर को पुलिस ने किया बरामद*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के बसेरा ढाबा के पास शुक्रवार की रात में नग्न अवस्था में एक लाश मिली थी जिसकी शिनाख्त कोखराज पुलिस ने कर ली है राजस्थान के अजमेर जनपद के थाना नसीराबाद जगपुरा निवासी साबरमल मीणा उम्र 40 वर्ष पुत्र भगवान सहाय के रूप में लाश की पहचान हुई है साबरमल ट्रेलर चालक थे और वह खुद का ट्रेलर चलाते थे 21 बंडल कापर की तार ट्रेलर में लेकर के 5 दिन पहले वह गुजरात से प्रयागराज के लिए चले थे कॉपर तार की कीमत 5 करोड रुपए बताई जाती है लेकिन ट्रेलर चालक साबरमल प्रयागराज नहीं पहुंचे और उनकी लाश कोखराज थाना क्षेत्र के बसेरा ढाबा के पास झाड़ी में फेंक दी गई है पुलिस ने बताया कि ट्रेलर चालक की गोली मार कर हत्या की गई थी टोल प्लाजा पार करके प्रतापगढ़ जनपद क्षेत्र में पुलिस ने ट्रेलर में खून से सने कपड़े बरामद किया है ट्रेलर के सीट में भी खून लगे थे जिससे आशंका जताई जाती है कि ट्रेलर के अंदर ही गोली मारकर साबरमल की हत्या की गई है और घटना को प्रतापगढ़ जनपद में अंजाम देकर के कौशांबी में शव ठिकाने लगाया गया है चालक की हत्या में प्रतापगढ़ जनपद के लोगों के भी शामिल होने की उम्मीद लगाई जाती है ट्रेलर चालक नग्न कैसे हुए थे यह अलग जांच का विषय है लेकिन मृतक के नग्न होने पर भी कोई खुलासा नहीं हो सका है पुलिस ने एक आर्टिका कार बिना नंबर की बरामद की है और आशंका जताई जा रही है कि कॉपर तार लूटने के उद्देश्य से लुटेरों ने ट्रेलर चालक की हत्या की है हालांकि कॉपर तार लूटी नहीं जा सकी है और ट्रेलर में कॉपर तार 21बंडल बरामद हो गई है पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

बताया जाता है कि मृतक के पास स्वयं का ट्रेलर था जिसे वह खुद ही चलाता था। गुजरात से वह पांच दिन पहले ट्रेलर में कापर वायर लादकर प्रयागराज के लिए निकला था। दो दिन पहले तक उसकी घरवालों से बातचीत हुई इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। जिससे परिजन परेशान हो गए।शुक्रवार की शाम कोखराज क्षेत्र में शव मिलने की जानकारी मिलने पर मृतक के भाई सागर मीणा ने आकर मृतक को अपने भाई के रूप में शिनाख्त की। उसकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आगे की करवाई में जुट गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!