*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*पंधाना विधायक छाया मोरे ने किए शिवाबाबा दे दर्शन*
धुलकोट। पंधाना विधानसभा की विधायक छाया मोरे बुधवार को धुलकोट के शिवाबाबा मंदिर पर दर्शन के लिए पहुंची शिवाबाबा मंदिर में जगदंबे माता रानी कि दर्शन करने के साथ मंदिर पदाधिकारियों की चर्चा की मंडल के काशीराम मोरे के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की
*धुलकोट से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट*