Breaking News in Primes

मुख्यमंत्री के आगमन पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक।

कलेक्टर ने जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश

0 156

मुख्यमंत्री के आगमन पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक।

 

कलेक्टर ने जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश,

 

14 मई के मध्य रात 12 बजे से 15 मई के रात्रि 10 बजे तक रहेगा प्रभावशील।

 

अरविंद सिंह परिहार सीधी

15 मई को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का उड़न खटोला सीधी पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री का यह उड़न खटोला गोपद बनास में नवीन थोक सब्जी मंडी मढरिया तथा मझौली तहसील के कॉलेज ग्राउंड मझौली में उतारना प्रस्तावित हैं जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का लाडली बहना तथा जनजाति सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना प्रस्तावित है। जिनके व आम जनमानस के सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीधी के जारी पत्र व प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं दंण्डाधिकारी सीधी स्वरोचिष सोमबन्शी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर प्रभावित सड़क मार्ग में

भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है।

 

जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में वर्णित किया गया है कि 15 मई 2025 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जिले के गोपद बनास एवं मझौली तहसील अंतर्गत कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन एवं पत्र के आधार पर आम जनमानस की सुरक्षा व्यवस्था दृष्टतगत रखते हुए मोटरयान अधिनियम के आधार पर इन सड़क मार्गों में 14 मई के मध्य रात 12 बजे से 15मई को रात्रि 10 बजे तक भारी वाहनों लोडेड एवं अनलोडेड को प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। जहां जिले स्तर में

चुरहट एवं मझौली की ओर से, टिकरी तरफ से मदरिया बाईपास, मंढरियां तरफ़ से जोगीपुर तिराहा, से कार्यक्रम स्थल तक आने वाले सभी भारी वाहन, तथा कमर्जी तरफ़ से सीधी मुख्यालय आने वाले वाहन वहीं मझौली क्षेत्र अंतर्गत मड़वास तरफ से कार्यक्रम स्थल की ओर तथा मझौली तरफ से कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर प्रवेश पर रोक लगाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!